इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का 71वां सीजन भारतीय समयानुसार आज शाम 3:30 बजे से बर्मिंघम के एजबस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। एशेज के अब तक हुए 70 सीजन में कुल 330 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इसमें इंग्लैंड की टीम महज 106 ही जीत पाई है, जबकि 134 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। 90 टेस्ट ड्ऱ़ॉ पर छूटे हैं। बर्मिंघम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रदर्शन की बात करें तो यहां मेजबान टीम पिछले 18 साल से क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में नहीं हारी है।

इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैदान पर आखिरी हार 5 जुलाई 2001 को एशेज टेस्ट में ही मिली थी। इसके बाद से इंग्लैंड ने इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 11 अंतरराष्ट्रीय मैच (टेस्ट, वनडे और टी-20) खेले। इसमें वह 7 में जीत हासिल करने में सफल रही। दो मुकाबले बेनतीजा रहे, जबकि 1-1 मैच ड्रॉ और रद्द हो गए। इंग्लैंड की टीम बर्मिंघम के एजबस्टन मैदान पर 1902 से खेल रही है। इस दौरान उसने यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक 27 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इसमें से उसे 14 में जीत हासिल हुई है। छह मैच में उसे हार झेलनी पड़ी है। 5 मैच ड्रॉ पर छूटे हैं, जबकि 2 बेनतीजा रहे हैं।

इंग्लैंड का प्रदर्शनमैचजीतेहारेड्रॉबेनतीजा
एशेज में330106134900
बर्मिंघम में2714652

 

इस मैच की बात करें तो पहली बार विश्व विजेता बनने वाली इंग्लैंड टीम के हौसलेबुलंद हैं। दूसरी ओर, स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और कैमरून बैनक्रॉफ्ट की वापसी से ऑस्ट्रेलियाई टीम भी मजबूत हुई है। इंग्लैंड को वर्ल्ड चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले जोफ्रा आर्चर का इस मैच से टेस्ट में डेब्यू करने का सपना टूट गया। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया है। कैरेबियाई मूल के इस ऑलराउंडर को वर्ल्ड कप से कुछ दिन पहले ही इंग्लैंड की वनडे टीम में शामिल किया गया था। उन्होंने अपने चयन के फैसले को सही ठहराते हुए वर्ल्ड कप में 20 विकेट लिए थे। इस मैच में इंग्लैंड के जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जेम्स एंडरसन और ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वार्नर और मिशेल स्टार्क भी अपने प्रदर्शन से सबको चौंका सकते हैं।