Thailand Open 2019: शीर्ष भारतीय शटलर साइना नेहवाल को गुरूवार को यहां थाईलैंड ओपन महिला एकल स्पर्धा के दूसरे दौर में जापान के गैर वरीय सयाका ताकाहाशी से हार का सामना करना पड़ा। इससे सातवीं वरीय साइना का कोर्ट पर वापसी का सफर बहुत जल्दी समाप्त हो गया जिन्होंने करीब दो महीने बाद वापसी की थी।  वह बढ़त का फायदा उठाने में सफल रहीं और 48 मिनट तक चले दूसरे दौर के मुकाबले में ताकाहाशी से 21-16 11-21 14-21 से पराजित हो गयीं।

इस मैच में साइना ने बेहतरीन शुरुआत करते हुए पहले गेम में जीत दर्ज की। 17 साल की सायका के खिलाफ बेहतरीन शुरुआत करते हुए साइना ने पहला गेम 21-16 से जीता। लेकिन दूसरे गेम में सायका ने बेहतरीन वापसी करते हुए अनुभवी साइना को 21-11 से हारा दिया। इसके बाद सायना ने तीसरे गेम की शुरुआत में बढ़त हासिल की लेकिन वह इसे कायम नहीं रख सकी और ये गेम भी हार गईं। सायका ने यह गेम 21-14 से अपने नाम कर लिया। इस हार के साथ साइना का थाईलैंड ओपन का सफर समाप्त हो गया।

पीवी सिंधु की अनुपस्थिति में साइना के हारने से भारत का इस टूर्नामेंट के महिला एकल में अभियान समाप्त हो गया। साइना ने चोट के कारण इंडोनेशिया ओपन और पिछले हफ्ते जापान से हटने का फैसला किया था। हालांकि भारत के लिए पुरूष युगल स्पर्धा में अच्छी खबर रही जिसमें सत्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने फजर अलफियां और मोहम्मद रियान आर्दियांतो की इंडोनेशियाई जोड़ी पर सीधे गेम में 21-17 21-19 से जीत हासिल भारतीय जोड़ी का सामना अब शुक्रवार को कोरिया के चोई सोलग्यू और सियो सेयूंग जाए की क्वालीफायर जोड़ी से होगा।

(भाषा इनपुट के साथ)