मशहूर टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स जैसे टेनिस कोर्ट में हैं, वैसी ही वे कोर्ट के बाहर भी हैं। उनका बर्ताव बहुत ही सहनशीलता वाला है लेकिन जब उनपर कोई कमेंट करता है तो वे उसका मुंहतोड़ जवाब देती हैं। ऐसा ही कुछ उन्होंने 23 बार के ग्रैंड स्लेम सिंगल्स विनर जॉन मैकनरो के साथ किया। नेशनल पब्लिक रेडियो के लुलु गार्सिया नवेर्रो को दिए एक इंटरव्यू में जॉन ने सेरेना के लिए कहा कि इसमें कोई दोराय नहीं है कि सेरेना एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं लेकिन वे हमेशा ही बेहतर नहीं रह सकती। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर उन्हें पुरुषों के सर्किट में खेलना पड़ता तो वे दुनिया में 700वां स्थान पातीं।
इसके बाद जॉन ने कहा कि मैं ऐसा बिलकुल भी नहीं कह रहा हं कि सेरेना विश्वसनीय खिलाड़ी नहीं हैं लेकिन अगर पुरुष सर्किट में वे खेलती तो उनकी रेंकिंग कुछ इस प्रकार ही होती। इसके बाद जॉन ने कहा कि शायद में पहले सेरेना को नहीं हरा पाता लेकिन अब मैं उन्हें आसानी से हरा सकता हूं क्योंकि वे गर्भवती हैं। आपको बता दें कि जॉन मैकनरो अपने पूरे करियर के दौरान अजीबों-गरीब बयान देते रहे हैं। उन्हें टेनिस के बैड बॉय के नाम से भी जाना जाता है।
जॉन की इन बातों का जवाब देते हुए सेरेना ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर लिखा प्रिय जॉन मैं आपका और आपके खेल का बहुत सम्मान करती हूं लेकिन कृपया करके मुझे अपने बयानों से दूर रखें जिनमें न तो कोई तथ्य है और न ही कोई सच्चाई है। इसके बाद अन्य ट्वीट में सेरेना ने लिखा मैं कभी उन रैंकिग वालों के साथ नहीं खेली हूं और न ही अब मेरे पास समय है। मैं गर्भवती हूं और अपने बच्चे को लाने की कोशिश कर रही हूं तो कृपया करके मेरी निजता और मेरा सम्मान कीजिए। सर आपका दिन शुभ हो। बता दें कि सेरेना सात बार विमबलंदन और ऑस्ट्रेलियन ओपन जीत चुकी हैं। इसके अलावा वे छह बार यूएस ओपन और तीन बार फ्रेंच ओपन पर अपना कब्जा जमा चुकी हैं।
I’ve never played anyone ranked “there” nor do I have time. Respect me and my privacy as I’m trying to have a baby. Good day sir
— Serena Williams (@serenawilliams) June 26, 2017
Dear John, I adore and respect you but please please keep me out of your statements that are not factually based.
— Serena Williams (@serenawilliams) June 26, 2017

