अमेरिकी टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स का टेनिस की दुनिया के साथ-साथ मॉडलिंग में भी काफी नाम है। रियो ओलंपिक से पहले वह एक वीडियो में Seducing डांस करती नजर आ रही हैं। उनकी यह वीडियो ब्राजील में होने वाले रियो ओलंपिक से ठीक पहले आई है, जिसमें वह अपने फैन्स को सिखा रही हैं कि डांस कैसे करते हैं। वीडियो में वह कई डांस मूव्स करती दिख रही हैं। वह वॉर्मअप से शुरुआत करती हैं और अंत में कुल्हे मटकाती नजर आ रही हैं।
डांस वीडियो से पता लगता है कि वह twerk की खासी फैन हैं। twerk पश्चिम में किया जाने वाला एक फेमस डांस मूव है, जिसमें कुर्सी पर बैठने जैसी मुद्रा में मादक डांस स्टेप्स किए जाते हैं। वीडियो में वह कहती भी हैं, “हर किसी को एक ना एक बार twerk जरूर करना चाहिए।” इस डांस को सिखाते हुए वह बताती हैं, “सबसे पहले घुटनों को मोड़ें, नीचे झुकें, अपने पेट और पीठ में तनाव लाएं फिर इस डांस को करें।”
आपको बता दें सेरेना विलियम्स ने ओलंपिक खेलों में 4 बार गोल्ड मेडल जिता है। इसमें लंदन में जीता गया सिंगल्स और डबल्स में गोल्ड, बीजिंग में डबल्स में गोल्ड, सिडनी में भी डबल्स में जीता गया गोल्ड शामिल हैं। रियो में वह अपनी बहन विनस के साथ डबल्स में खेलेंगी। उनका ध्यान चौथी बार डबल्स में गोल्ड जीतने पर होगा। हाल ही में वह Beyoncé की एक म्यूजिक वीडियो में भी नजर आई थीं। जिसके बाद उन्होंने बताया था कि वीडियो में काम करते वक्त वह काफी घबरा रही थीं। यह डांस वीडियो उन्होंने Self Magazine के साथ मिलकर बनाई थी। देखें वीडियो-