दूसरी वरीय स्विट्जरलैंड के टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने रोजर्स कप में स्पेन के डेविड फेरर को मात देते हुए क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। फेडरर ने स्पेनिश खिलाड़ी को 4-6, 6-4, 6-2 से मात दी। मौजूदा विंबलडन विजेता फेडरर की सर्विस को फेरर ने पहले सेट में दो बार तोड़ा और पहला सेट जीत ले गए। दूसरे सेट में भी फेडरर संघर्ष कर रहे थे, लेकिन अपने अनुभव के दम पर इस सेट में ही जीत हासिल करते हुए मैच को तीसरे सेट में ले गए।
तीसरे सेट में फेडरर ने दूसरी सर्विस को तोड़ा और स्पेनिश खिलाड़ी पर यहां से दबाव बना लिया और जीत हासिल करने में सफल रहे। क्वार्टर फाइनल में फेडरर का सामना स्पेन के ही रोर्बटो बाउतिस्ता से होगा जिन्होंने फ्रांस के गेल मोनफिल्स को 4-6, 7-6(7-5), 7-6(7-2) मात देते हुए क्वार्टर फाइनल का सफल तय किया है।
बता दें कि इससे पहले फेडरर और स्पेन की गार्बिनो मुगुरुजा ने अपने-अपने मैचों में जीत हासिल कर रोजर्स कप टूर्नामेंट के तीसरे दौर में प्रवेश किया था। विंबलडन चैम्पियन फेडरर ने जहां पुरुष एकल वर्ग के दूसरे दौर में कनाडा के पीटर पोलांस्की को मात दी, वहीं इस साल की विंबलडन चैम्पियन मुगुरुजा ने महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर में बेल्जियम की क्रिस्टिन फ्लिपकेंस को हराया।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, रिकॉर्ड आठ बार विंबलडन खिताब जीत चुके फेडरर को पीटर को हराने में केवल 50 मिनट का समय लगा। उन्होंने पीटर को सीधे सेटों में 6-2, 6-1 से मात दी। मुगुरुजा ने बेल्जियम की फ्लिपकेंस को 7-5, 6-2 से मात देकर तीसरे दौर में जगह बनाई थी।