स्पेन की 25 वर्षीया टेनिस खिलाड़ी गार्बिने मुगुरुजा ने अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए सिनसिनाटी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में विंबलडन चैम्पियन मुगुरुजा ने रूस की स्वेतलाना कुजनेत्सोवा को मात दी। छठी विश्व वरीयता प्राप्त मुगुरुजा ने स्वेतलाना को 6-2, 5-7, 7-5 से मात दी।
इस मैच में बार्सिलोना में हुए आतंकवादी हमलों में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए मुगुरुजा ने काले रंग का रिब्बन बांध रखा था। मुगुरुजा ने अपने सिर पर बंधे इस रिब्बन की फोटो इंस्टाग्राम पर साझा की थी। उन्होंने इसके साथ एक संदेश में लिखा, “बार्सिलोना मैं आपका दर्द महसूस कर सकती हूं।”
वहीं स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने सिनसिनाटी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, नडाल ने पुरुष एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में अपने हमवतन एल्बर्ट रामोस को मात दी।
फ्रेंच ओपन का खिताब 10 बार अपने नाम करने वाले नडाल ने रामोस को 7-6 (7-1), 6-2 से मात दी। क्वार्टर फाइनल में नडाल का सामना आस्ट्रेलिया के खिलाड़ी निक किर्गियोस से होगा।
इस मैच में नडाल और उनके साथ रामोस ने अपने हाथों पर काले रंग के बैंड बांधे हुए थे। बार्सिलोना में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के रूप में दोनों खिलाड़ियों ने काले बैंड बांधे थे।
