Telugu Titans vs Gujarat Fortune Giants: तेलुगू टाइटंस और गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स के बीच सोमवार को एक रोमांचक मुकाबला खेला गया। गुजरात ने टाइटंस को 10 अंक से हराकर टूर्नामेंट का समापन शानदार अंदाज में किया। तेलुगू टाइटंस ने धमाकेदार शुरुआत करते हुए गुजरात को पहले 7 मिनट में ही ऑल आउट कर 6 अंकों की लीड बना ली थी।
राकेश गावड़ा और सिद्धार्थ देसाईं लगातार गुजरात के खिलाड़ियों पर दबाब बनाए रखा। दोनों ही खिलाड़ियों को डिफेंडरों का भी साथ मिलता रहा। पहले हाफ का खेल खत्म होने तक टाइटंस ने गुजरात पर 8 अंकों की लीड बना ली। दूसरे हाफ में गुजरात ने दमदार वापसी करते हुए जल्द ही स्कोर को बराबरी पर ला दिया।
सोनू ने गुजरात के लिए सुपर रेड कर अपना सुपरटैन पूरा किया। इसके साथ ही उन्होंने गुजरात को पहली बार लीड में लाने का काम भी किया। रोहित गुलिया ने अंतिम के मिनटों में खेल की गति को धीमी कर जीत अपने पक्ष में कर लिया।
[show_pro_kabaddi_scorecard id=”1810″]

Highlights
तेलुगू टाइटंस और गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स के बीच सोमवार को एक रोमांचक मुकाबला खेला गया। गुजरात ने टाइटंस को 10 अंक से हराकर टूर्नामेंट का समापन शानदार अंदाज में किया।
रोहित गुलिया ने अंतिम के मिनटों में खेल की गति को धीमी कर जीत अपने पक्ष में कर लिया। गुजरात धीरे-धीरे जीत की ओर बढ़ती जा रही है।
सोनू ने गुजरात के लिए सुपर रेड कर अपना सुपरटैन पूरा किया। इसके साथ ही उन्होंने गुजरात को पहली बार लीड में लाने का काम भी किया।
दूसरे हाफ में गुजरात ने दमदार वापसी करते हुए जल्द ही स्कोर को बराबरी पर ला दिया। गुजरात पूरी तरह से मैच में वापस आ गई है।
पहले हाफ का खेल खत्म होने तक टाइटंस ने गुजरात पर 8 अंकों की लीड बना ली। पहले हाफ टाइटंस के डिफेंडरों ने 7 टैकल प्वॉइंट हासिल किए।
राकेश गावड़ा और सिद्धार्थ देसाईं लगातार गुजरात के खिलाड़ियों पर दबाब बनाए रखा। दोनों ही खिलाड़ियों को डिफेंडरों का भी साथ मिलता रहा।
तेलुगू टाइटंस ने धमाकेदार शुरुआत करते हुए गुजरात को पहले 7 मिनट में ही ऑल आउट कर 6 अंकों की लीड बना ली थी। गुजरात की नजरें वापसी पर।
रेडर: अभिषेक, अबू फजल मकशूदलू, गुरविंदर सिंह, हरमनजीत सिंह, ललित चौधरी, मोरे बी, सचिन तंवर, सोनू।
डिफेंडर: अमित खरब, अंकित, प्रवेश भैंसवाल, सोनू गहलावत, सुमित, ऋतुराज शिवाजी कोवारी, सुनील कुमार।
ऑलराउंडर: पंकज, रोहित गूलिया, मोहम्मद शाजिद होसेन, विनोद कुमार।
सीजन 7 में अब तक हुए मैच के बाद कौन सी टीम प्वाइंट्स टेबल में कहां पर खड़ी है, यहां जानिए। टॉप सिक्स में पहुंचने वाली टीमों में दिल्ली, हरियाणा, मुंबई, बंगाल, बेंग्लुरु, यूपी है।
रेडरों की बात करें पवन कुमार सेहरावत और नवीन कुमार के बीच इस सीजन कांटे की टक्कर चली है। टूर्नामेंट खत्म होने के बाद इन दोनों ही खिलाड़ियों के पास नंबर एक पर बने रहने का मौका होगा। https://www.jansatta.com/khel/pro-kabaddi/stats/
रेडर: अमित कुमार, अंकित बेनीवाल, कमल सिंह, मुला शिवा गणेश रेड्डी, रजनीश, राकेश गावड़ा, सिद्धार्थ देसाईं, सूरज देसाईं।
डिफेंडर: आकाश दत्तू, आकाश चौधरी, मनीष, सी अरुण, अबोजार मोहाजरमेघानी, विशाल भारद्वाज।
ऑलराउंडर: अरमान, डेविट्ट जेनिंग्स, फरहद रहीमी।