भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ अब न्यूजीलैंड टीम से जुड़ गए हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने टीम के आगामी सीजन को देखते हुए यह फैसला किया है। कीवी टीम को नौ सितंबर से ग्रेटर नोएडा में अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच खेलना है। इसके बाद वह श्रीलंका और भारत के खिलाफ भी रेड बॉल क्रिकेट सीरीज खेलेगी।

विक्रम राठौड़ राहुल द्रविड़ की टीम का थे हिस्सा

एशिया में टेस्ट मैचों के लिए न्यूजीलैंड ने विक्रम राठौड़ को अपने साथ जोड़ा है। विक्रम राठौड़ राहुल द्रविड़ के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा थे। वह केवल अफगानिस्तान टेस्ट के लिए टीम के साथ होंगे। राठौड़ के अलावा श्रीलंकाई दिग्गज रंगना हेराथ भी कीवी टीम से जुड़े हैं। वह श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड के साथ होंगे। पहले यह जगह सकलेन मुश्ताक को ऑफर की गई थी। हालांकि पीसीबी से जुड़ने के कारण उन्होंने पीछे हटने का फैसला किया।

गैरी स्टीड ने विक्रम राठौड़ की तारीफ की

न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड दोनों के टीम के साथ जुड़ने से काफी खुश हैं। उन्होंने कहा, ‘हम विक्रम और रंगना के जुड़ने से काफी उत्साहित हैं। दोनों का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बड़ा कद है। मैं जानता हूं मेरे खिलाड़ी भी उनसे सीखने के लिए उत्साहित हैं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘हमारे पास 3 बाएं हाथ के स्पिनर हैं। ऐसे में हमें हेराथ से बहुत मदद मिलेगी और इसका हमें भरपूर फायदा होगा। उनका अनुभव हमारे लिए फायदेमंद होगा।”

राठौड़ के बल्लेबाजी कोच रहते हुए भारतीय टीम ने साफी सफलता हासिल की। कोचिंग में भारतीय टीम ने इसी साल वेस्टइंडीज में टी-20 वर्ल्ड कप जीता। वहीं बीते साल हुए वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा और एशिया कप का खिताब भी जीता। टीम ने लगातार दो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी जगह बनाई।

हेराथ श्रीलंका के सबसे कामयाब स्पिन गेंदबाजों में से एक हैं। उन्होंने श्रीलंका के लिए 93 टेस्ट मैच खेले हैं। 93 मैचों की170 पारियों में उन्होंने 28.08 की औसत से 433 विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने 34 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 9/127 का रहा है। उन्होंने दोनों पारियों को मिलाकर 9 बार 1 टेस्ट मैच में 10 विकेट भी लिए हैं।