जिंबाब्वे दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। शिखर धवन को सीरीज में कप्तान होंगे। विराट कोहली और केएल राहुल का चयन नहीं हुआ है। इसके अलावा वॉशिंगटन सुंदर और दीपक चाहर की वापसी हुई है। राहुल त्रिपाठी को भी मौका मिला है। इशान किशन और संजू सैमसन की विकेटकीपर के तौर पर चयन हुआ है। रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या भी टीम में नहीं हैं।
धवन ने वेस्टइंडीज में भारतीय टीम को 3-0 से जीत दिलाई थी। यह 2016 के बाद से भारत का जिम्बाब्वे का पहला दौरा होगा। तब टीम इंडिया 3-0 से जीती थी। इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) में अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित करने वाले राहुल त्रिपाठी को भारतीय एकदिवसीय टीम में पहली बार मौका मिला है। इससे पहले उन्हें आयरलैंड के खिलाफ सीरीज और इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच में चुना गया था, लेकिन उन्हें डेब्यू करने का मौका नहीं मिला।
इसके अलावा दीपक चाहर छह महीने बाद वापसी करेंगे। फरवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में चोटिल होने के बाद वह श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज और आईपीएल 2022, साउथ अफ्रीका के खिलाफ नहीं खेले। इसके अलावा वो आयरलैंड, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के दौरे से चूक गए। वाशिंगटन सुंदर भी विंडीज के खिलाफ घरेलू एकदिवसीय सीरीज के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेले हैं। ऑलराउंडर वर्तमान में इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं।
वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया के वनडे और टी-20 सीरीज का हिस्सा रहे श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल जिम्बाब्वे दौरा नहीं करेंगे। इन सभी को एशिया कप के लिए भारतीय टीम में शामिल किए जाने की उम्मीद है। भारत को तीन एकदिवसीय मैचों में जिम्बाब्वे का सामना करना है, जो एकदिवसीय सुपर लीग का हिस्सा हैं। मैच हरारे क्रिकेट ग्राउंड में क्रमश: 18, 20 और 22 अगस्त को होंगे।
वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया
शिखर धवन (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, इशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर।