Tamil Thalaivas vs Jaipur Pink Panthers: तमिल थलाइवाज और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच सोमवार को एक रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मैच को तमिल ने 2 अंक से अपने नाम किया। जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ तमिल थलाइवाज ने शुरुआत धीमी की, लेकिन फर्स्ट हाफ के खत्म होने से पहले उन्होंने जोरदार वापसी की। पहले हाफ से ठीक पहले जयपुर को ऑल आउट कर तमिल ने पांच अंकों की लीड ले ली। पहले हाफ का खेल खत्म होने तक तमिल ने जयपुर पर 19-14 की बढ़त बना ली थी।

[show_pro_kabaddi_scorecard id=”1811″]

Live Blog

Highlights

    21:27 (IST)07 Oct 2019
    रोमांचक मोड़ पर मैच

    तीन मिनट का खेल रह गया है और दोनों टीमों के बीच महज तीन अंकों का फासला रह गया है। मैच बेहद रोमांचक मोड़ पर आ गया है।

    21:05 (IST)07 Oct 2019
    पहला हाफ खत्म

    पहले हाफ का खेल खत्म होने तक तमिल ने जयपुर पर 19-14 की बढ़त बना ली। जयपुर के कप्तान दीपक हुड्डा लगातार मैच में वापसी करने की कोशिश कर रहे हैं।

    21:00 (IST)07 Oct 2019
    जयपुर ऑल आउट

    पहले हाफ से ठीक पहले जयपुर को ऑल आउट कर तमिल ने पांच अंकों की लीड ले ली। जयपुर को यहां से वापसी करने के लिए लगातार अंक बटोरने होंगे।

    20:56 (IST)07 Oct 2019
    तमिल की वापसी

    जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ तमिल थलाइवाज ने शुरुआत धीमी की, लेकिन फर्स्ट हाफ के खत्म होने से पहले उन्होंने जोरदार वापसी की।

    20:32 (IST)07 Oct 2019
    तमिल थलाइवाज के इन खिलाड़ियों पर नजर

    रेडर: अजय ठाकुर, आनंद, राहुल चौधरी, शब्बीर बापू, वी अजीथ कुमार, विनीत शर्मा, यशवंत बिश्नोई।
    डिफेंडर: अजीत, एम अभिषेक, पोनप्रतिभन, हिमांशु, मोहित छिल्लर, सागर, मिलाद शाईबेक।
    ऑलराउंडर: हेमंत चौहान, मंजीत छिल्लर, रण सिंह, विक्टर ओबरॉय।

    20:30 (IST)07 Oct 2019
    पहले मैच का हाल

    तेलुगू टाइटंस और गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स के बीच सोमवार को एक रोमांचक मुकाबला खेला गया। गुजरात ने टाइटंस को 10 अंक से हराकर टूर्नामेंट का समापन शानदार अंदाज में किया।

    20:23 (IST)07 Oct 2019
    जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम

    रेडर: लोकेश कौशिक, मिलिंडा चतुरंगा, नीलेश सालुंके, सुशील गूलिया, अजिंक्य अशोक पंवार, दीपक नरवाल, गुमान सिंह।
    डिफेंडर: संदीप कुमार, अमित हुड्डा, सुनील सिद्धागावले, कर्मवीर, पवन टीआर।
    ऑलराउंडर: नितिन रावल, दीपक निवास हुड्डा, डोंग ग्लू किम, विशाल, सचिन नरवाल, संतपन्नासेल्वम।