Tamil Thalaivas vs Haryana Steelers: हरियाणा स्टीलर्स ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन में शनिवार को तमिल थलाइवाज को 43-35 से हरा दिया। हरियाणा स्टीलर्स के लिए एक बार फिर विकास कंडोला ने कमाल का प्रदर्शन किया। इसके अलावा धर्मराज चेरालाथन ने प्रो कबड्डी लीग में अपने 250 टैकल प्वॉइंट पूरे किए।
पहले हाफ का खेल खत्म होने तक हरियाणा स्टीलर्स ने तमिल थलाइवाज पर दो अंकों की बढ़त हासिल कर ली थी। राहुल चौधरी फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं, पहले हाफ के 10 रेड में उन्होंने पांच रेड अपने नाम किया। दूसरे हाफ की शुरुआत में तमिल थलाइवाज ने हरियाणा स्टीलर्स को ऑल आउट कर स्कोर को बराबरी पर ला दिया। विकास खंडोला ने इस मैच के दौरान सीजन का अपना सातवां सुपरटैन पूरा किया।
[show_pro_kabaddi_scorecard id=”1774″]

