Tamil Thalaivas vs Gujarat Fortune Giants: गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स ने तमिल थलाइवाज को एकतरफा मुकाबले में हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है। रोहित गूलिया और सोनू के शानदार सुपरटैन की बदौलत गुजरात ने तमिल को 50-21 से हराया। सोनू ने गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स की ओर से प्रो कबड्डी करियर का पहला सुपरटैन लगाया।
सोनू ने राहुल चौधरी को आउट कर यहा खास मुकाम हासिल किया। तमिल की टीम इस मैच में तीन बार ऑल आउट हुई। टीम के मैन रेडर राहुल चौधरी पूरे मैच के दौरान आउट ऑफ फॉर्म नजर आए। वहीं कप्तान अजय ठाकुर भी टीम के लिए कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकें।
[show_pro_kabaddi_scorecard id=”1796″]

Highlights
गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स ने तमिल थलाइवाज को एकतरफा मुकाबले में हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है। रोहित गूलिया और सोनू के शानदार सुपरटैन की बदौलत गुजरात ने तमिल को 50-21 से हराया।
तमिल की टीम इस मैच में तीन बार ऑल आउट हुई। टीम के मैन रेडर राहुल चौधरी पूरे मैच के दौरान आउट ऑफ फॉर्म नजर आए।
सोनू ने गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स की ओर से प्रो कबड्डी करियर का पहला सुपरटैन लगाया। सोनू ने राहुल चौधरी को आउट कर यहा खास मुकाम हासिल किया।
गुजरात की टीम ने तमिल को दो बार ऑल आउट कर 17 अंकों की बड़ी बढ़त बना ली है। तमिल के लिए मैच में वापसी करना बेहद मुश्किल दिखाई पड़ रहा है।
रेडर: अभिषेक, अबू फजल मकशूदलू, गुरविंदर सिंह, हरमनजीत सिंह, ललित चौधरी, मोरे बी, सचिन तंवर, सोनू।
डिफेंडर: अमित खरब, अंकित, प्रवेश भैंसवाल, सोनू गहलावत, सुमित, ऋतुराज शिवाजी कोवारी, सुनील कुमार।
ऑलराउंडर: पंकज, रोहित गूलिया, मोहम्मद शाजिद होसेन, विनोद कुमार।
प्रो कबड्डी लीग का यह सीजन पवन कुमार सेहरावत, प्रदीप नरवाल और नवीन कुमार के लिए कमाल का गुजरा है। जानिए बाकी रेडरों का हाल...https://www.jansatta.com/khel/pro-kabaddi/stats/
हरियाणा स्टीलर्स को अपने घरेलू लेग पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में यूपी योद्धा के हाथों हार का सामना करना पड़ा। यूपी योद्धा ने हरियाणा स्टीलर्स को 30-37 से हराकर क्वॉलिफाइ के करीब पहुंचने का काम किया। वह अब क्वालिफाई करने से सिर्फ एक जीत दूर है।
रेडर: अजय ठाकुर, आनंद, राहुल चौधरी, शब्बीर बापू, वी अजीथ कुमार, विनीत शर्मा, यशवंत बिश्नोई।
डिफेंडर: अजीत, एम अभिषेक, पोनप्रतिभन, हिमांशु, मोहित छिल्लर, सागर, मिलाद शाईबेक।
ऑलराउंडर: हेमंत चौहान, मंजीत छिल्लर, रण सिंह, विक्टर ओबरॉय।
8 मिनट का खेल शेष रह गया है और दोनों टीमों के बीच 7 अंकों का फासला है। 7 अंक 8 मिनट में आराम से पूरे किए जा सकते हैं। यूपी और हरियाणा के खिाड़ी य़हां से कोई गलती नहीं करना चाहेंगे।
प्रो कबड्डी लीग का यह सीजन दिल्ली और बंगाल के लिए शानदार रहा है। दोनों ही टीम टॉप सिक्स के लिए क्वॉलिफाई कर चुकी है। जानिए बाकी टीमों का हाल... https://www.jansatta.com/khel/pro-kabaddi/points-table/