UAE vs OMA, United Arab Emirates vs Oman Playing 11, Dream 11 Team Prediction Today Match LIVE Cricket Score Updates: आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप क्वीलीफायर का चौथा मैच आज यानी कि 18 अक्टूबर को ओमान और यूनाइटेड अरब अमीरात के बीच अबू धाबी में खेला जाएगा। ये दोनों टीमें ग्रुप बी में हैं। हॉटस्टार और स्टार स्पोर्ट्स 3 पर आप इस मुकाबले की अपडेट जान सकते हैं। दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला काफी अहम होने वाला है और वो जीत के साथ इसमें आगाज करना चाहेंगी।

ओमान की कमान जीशन मकसूद के हाथों में है तो वहीं यूएई की कप्तानी अहमद रजा कर रहे हैं। रोमांचक मुकाबला होने की पूरी उम्मीद है। इस मुकाबले में दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती हैं।

यूएईः चिराग सूरी, रोहन मुस्तफा, मोहम्मद बूटा, मोहम्मद उस्मान, गुलाम शब्बर (डब्ल्यूके), वहीद अहमद, अहमद रजा (सी), सुल्तान अहमद, जहूर खान, जुनैद सिद्दीक, अशफाक अहमद।

ओमानः जतिंदर सिंह, खरवार अली, अकीब इलियास, जीशान मकसूद (C), सूरज कुमार, आमिर कलीम, मोहम्मद नदीम, फैयाज बट, खुर्रम नवाज, बिलाल खान, मेहरान खान।