Sco vs Sin, Scotland vs Singapore Playing 11, Dream 11 Team Prediction Today Match LIVE Cricket Score Updates: आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2020 के क्वालीफायर का पहला मुकाबला आज यानी कि 18 अक्टूबर को स्कॉटलैंड और सिंगापुर के बीच खेला जा रहा है। ये मैच आईसीसी एकेडमी दुबई में होगा। यह मैच दिन के 11:30 बजे शुरू हुआ है। ये दोनों ही टीमें ग्रुप ए का हिस्सा हैं। इस मुकाबले में दोनों टीमें जीत के साथ इस सफर का आगाज करना चाहेंगी।

इस मुकाबले में सिंगापुर की कमान जहां अमजद महबूब के हाथों में है तो वहीं स्कॉटलैंड की ओर से काइल कोएत्जर कप्तानी कर रहे हैं। कई युवा खिलाड़ी इस मुकाबले में अपना दम दिखाते नजर आएंगे।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन: 

स्कॉटलैंडः काइल कोएत्जर (कप्तान), जॉर्ज मुन्से, ओली हैरिस, कॉलुम मैकलॉयड, रिजी बर्निंगटन, मैथ्यू क्रास (विकेटकीपर), टॉम सोल, सैफयान शरीफ, जोश डेवे, अलसादिर इवांस, हमजा ताहिर।

सिंगापुरः अमजद महबूब (कप्तान), सुरेंद्रन चंद्रमोहन, रोहन रंगराजन, टिम डेविड, अरित्रा दत्ता, मनप्रीत सिंह (विकेटकीपर), जनक प्रकाश, सेल्लाडोर विजयकुमार, विनोद भास्करन, सिद्धांत सिंह, नवीन परम।