Net vs Ken, Netherlands vs Kenya Playing 11, Dream 11 Team Prediction Today Match LIVE Cricket Score Updates:आईसीसी टी-20 विश्वकप के क्वालीफायर का तीसरा मैच आज यानी कि 18 अक्टूबर को नीदरलैंड बनाम केन्या के बीच होगाा। ये मुकाबला आईसीसी क्रिकेट अकेडमी दुबई में खेला जाएगा। इस मैच का लाइव टेलीकॉस्ट Star Sports 3 और लाइव स्ट्रीमिंग Hotstar पर उपलब्ध रहेगी। दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।
केन्या की टीम ने 2003 में वनडे विश्वकप के सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई थी लेकिन उसके बाद इसका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। नीदरलैंड की कमान जहां पीटल सीलर के हाथों में है तो वहीं केन्या की कप्तानी शेम के पास है। ऐसे में इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन कुछ इस तरह हो सकती है।
नीदरलैंडः मैक्स ओडोव, टोबियास विज़ी, कॉलिन एकरमैन, बेन कूपर, रेयान टेन डोस्चेट, स्कॉट एडवर्ड्स (डब्ल्यूके), पीटर सेलेर (सी), रूएलोफ़ वान डेर मेरवे, ब्रैंडन ग्लोवर, पॉल वैन मीकेरन, टिमम वैन डेर गगटेन।
केन्याः धीरेन गोदारा, एलेक्स ओबांडा, कोलिन्स ओबुया, राकप पटेल, इरफान करीम (डब्ल्यूके), शेम नगोचे (सी), सचिन भूड़िया, लुकास ओलूच, पुष्प केराई, नेल्सन ओडीहंबो, एलिजा ओटीनो।