HKG vs IRE, Hong Kong vs Ireland Playing 11, Dream 11 Team Prediction Today Match LIVE Cricket Score Updates: आईसीसी टी-20 विश्वकप के क्वालीफायर का दूसरा मैच आज यानी कि 18 अक्टूबर को हांगकांग बनाम आयरलैंड के बीच होगाा। ये मुकाबला शेख जायेद स्टेडियम अबू धाबी में खेला जाएगा। इस मैच का लाइव टेलीकॉस्ट Star Sports 3 और लाइव स्ट्रीमिंग Hotstar पर उपलब्ध रहेगी। दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती हैं।

इस सीरीज में दुनिया की 14 टीमें भाग ले रही हैं और उनकी कोशिश होगी कि वो अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर विश्वकप 2020 के लिए क्वालिफाई करें। हांगकांग की कमान एजाज खान के हाथों में है तो वहीं आयरलैंड की कप्तानी गैरी विल्सन कर रहे हैं। दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती हैं।

आयरलैंडः पॉल स्टर्लिंग, केविन ओ’ब्रायन, एंडी बालबर्नी, हैरी टेक्टर, गैरी विल्सन (c & wk), मार्क अडायर, गैरेथ डेलनी, सिमी सिंह, स्टुअर्ट थॉम्पसन, जॉर्ज डॉकल, बॉयड रैंकिन।

हांगकांगः निज़ाकत ख़ान, अहसान अब्बासी, किंचित शाह, वकास बरकत, हारून अरशद, ऐज़ाज़ ख़ान (C), स्कॉट मैककेनी (WK), शाहिद वासिफ़, एहसान ख़ान, काइल क्रिस्टी, नसरुल्ला राणा।