टी20 क्रिकेट में बल्लेबाजों का बोलबाला माना जाता है, लेकिन गेंदबाजों की भूमिका किसी भी टीम की जीत का असली आधार होती है। जब रन बरस रहे हों और चौके-छक्कों की बौछार हो रही हो, ऐसे में अगर कोई गेंदबाज लगातार विकेट निकालकर बल्लेबाजों की लय तोड़े तो वही मैच का असली गेम-चेंजर बन जाता है। यही कारण है कि टी20 के इतिहास में कुछ गेंदबाज ऐसे भी रहे हैं जिन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी से बल्लेबाजों की दहशत बढ़ाई और रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया।

राशिद खान का नाम सबसे ऊपर

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने की बात करें तो अफगानिस्तान के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान का नाम सबसे ऊपर आता है। उन्होंने 2015 से अब तक 487 मैच में 660 विकेट झटके हैं। उनकी गेंदबाजी का औसत 18.51 और इकॉनमी 6.59 है, जो इस फॉर्मेट में किसी चमत्कार से कम नहीं। लगातार विकेट लेने की उनकी क्षमता ही उन्हें टी20 का बादशाह बनाती है।

वेस्टइंडीज के डीजे ब्रावो दूसरे नंबर पर

दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के डीजे ब्रावो हैं। डीजे ब्रावो ने अपने करियर के दौरान 582 मैच में 631 विकेट लिए। डीजे ब्रावो डेथ ओवरों में अपने स्लोअर बॉल और विविधताओं के लिए मशहूर रहे। उनके ही राष्ट्रीय टीम के साथी रहे सुनील नरेन सूची में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 558 मैच में 590 विकेट लेकर टी20 के सबसे भरोसेमंद स्पिनरों में से एक में जगह बनाई।

ताहिर, शाकिब और रसेल टॉप-6 में

इमरान ताहिर, शाकिब अल हसन और आंद्रे रसेल जैसे दिग्गज भी इस सूची में शामिल हैं, जिन्होंने लंबे समय तक फ्रेंचाइजी और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी गेंदबाजी से धाक जमाई। दिलचस्प बात यह है कि इस टॉप-15 सूची में एक भारतीय गेंदबाज भी शामिल है- युजवेंद्र चहल। उन्होंने 2009 से अब तक खेले 326 मैच में 380 विकेट अपने नाम किए हैं। खास यह है कि वह पिछले दो साल से भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं हुए। यह इसका सबूत है कि चहल जब भी मैदान पर उतरते हैं तो विकेट निकालने की कला में उनका कोई जोड़ नहीं।

मलिंगा, आमिर, रियाज और जम्पा भी सूची में शामिल

लसित मलिंगा, मोहम्मद आमिर, वहाब रियाज और एडम जम्पा जैसे नाम भी इस सूची को और रोचक बनाते हैं। इन गेंदबाजों ने अलग-अलग दौर में टी20 क्रिकेट में अपनी टीमों को बड़ी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। कुल मिलाकर देखा जाए तो यह सूची साबित करती है कि टी20 केवल बल्लेबाजों का खेल नहीं, बल्कि गेंदबाज भी इस फॉर्मेट में उतने ही प्रभावी और निर्णायक हो सकते हैं। भारतीय प्रशंसकों के लिए गर्व की बात है कि युजवेंद्र चहल जैसे स्पिनर ने इस रिकॉर्ड बुक में अपनी खास जगह बनाई है।

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले शीर्ष-15 गेंदबाज

खिलाड़ीमैचपारीरन दिएविकेट लिएBBIमैच में
4 विकेट
मैच में
5 विकेट
राशिद खान487483122236606/17174
डीजे ब्रावो582546154026315/23112
सुनील नरेन558548130365905/19121
इमरान ताहिर437420108625555/21125
शाकिब अल हसन458449107835036/6125
आंद्रे रसेल565499126054895/1591
क्रिस जॉर्डन418408118574384/680
वहाब रियाज34834493504135/853
मोहम्मद आमिर34533890724046/1782
लसित मलिंगा29528976793906/7105
सोहेल तनवीर388381102563896/1472
एडम जम्पा31030682913856/1933
मोहम्मद नबी45042695193835/1571
युजवेंद्र चहल32632289573806/25122
इमाद वसीम40839891663765/1412