T20 Blast: आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स को चैंपियन बनाने में शामिल रहे मोईन अली की किस्मत टी20 ब्लास्ट में उतनी अच्छी नहीं रही है। महेंद्र सिंह धोनी के इस चाहेते की कप्तानी में वारविकशायर को नॉटिंघमशायर के हाथों हार का सामना करना पड़ा। वारविकशायर की हार में पाकिस्तानी गेंदबाज शाहीन अफरीदी का अहम रोल रहा।

मोईन अली की टीम 11 रन से हारी मुकाबला

टॉम मूर्स की कप्तानी वाली नॉटिंघमशायर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 214 रन बनाए। टीम के लिए जो क्लार्क ने 89, कॉलिन मुनरो ने 87 रन बनाए। इसके जवाब में वारविकशायर की टीम ने 203 रन बनाए और मुकाबला 11 रन से हार गई।

सैम हेन ने खेली 97 रनों की पारी

नॉटिंघमशायर के शाहीन अफरीदी ने वारविकशायर को शुरुआती झटके दिए। उन्होंने पहले कप्तान मोईन अली को आउट किया जो महज 10 रन बना पाए। उनके बाद एलेक्स डेविस भी 19 रन बनाकर शाहीन अफरीदी का शिकार बने। शाहीन ने इसके अलावा एल बारनार्ड का विकेट हासिल किया। शाहीन के अलावा जेक बॉल ने भी तीन विकेट हासिल किए। वहीं कैल्विन हैरिसन ने भी दो विकेट लिए। वारविकशायर की ओर से सैम हेन ने 97 रनों की पारी खेली।

अंकतालिका में दूसरे स्थान पर हैं वारविकशायर

इस हार के बावजूद वारविकशायर फिलहाल दूसरे स्थान पर थे। उसके छह मैचों दूसरी हार है। वह बैक टू बैक पिछले दो मैच हारी है। वॉरसेटशर चार मैचों में चार जीत के साथ पहले स्थान पर हैं। वहीं साउथ ग्रुप में सोमरसेट पांच मैचों में पांच जीत के साथ टॉप स्थान पर है। सर्रे ने पांच में से तीन मैच जीते हैं। वह छह अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है।