T20 Blast 2022 Sussex vs Gloucestershire: इंग्लैंड में टी20 ब्लास्ट में अंग्रेज गेंदबाजों ने धमाका किया। इंग्लैंड के डेविड पेन, जैक चैपल और टॉम स्मिथ ने 10.4 ओवर में 60 रन देकर 8 विकेट चटकाए। नतीजा यह हुआ कि एक समय जीत की ओर बढ़ रही भारतवंशी रवि बोपारा (Ravi Bopara) की अगुआई वाली ससेक्स (Sussex) को टूर्नामेंट में लगातार तीसरी हार झेलनी पड़ी।

इंग्लैंड के साउथ वेस्ट स्थित होव (Hove) के काउंटी ग्राउंड पर शुक्रवार 10 जून 2022 को देर रात शुरू हुए मैच में ससेक्स ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। जैक टेलर (Jack Taylor) की अगुआई वाली ग्लूस्टरशायर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 145 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ससेक्स ने 13.3 ओवर में 2 विकेट पर 118 रन बना लिए थे।

ससेक्स को 6.3 ओवर में जीत के लिए सिर्फ 28 रन की जरूरत थी, लेकिन अगली 37 गेंद में उसके बाकी के 8 विकेट गिर गए और उसके खाते में सिर्फ 23 रन ही जुड़े। मतलब ससेक्स की टीम 19.4 ओवर में 141 रन पर ऑलआउट हो गई। ग्लूस्टरशायर की ओर से डेविड पेन (David Payne) ने 3.4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट लिए। जैक चैपल (Zak Chappell) ने 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट लिए। टॉम स्मिथ (Tom Smith) ने 3 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट लिए। ग्लेन फिलिप्स और बेन्नी हॉवेल भी एक-एक विकेट लेने में सफल रहे।

ससेक्स की ओर से टॉम अलसोपो (Tom Alsop) ने 8 चौके और 5 छक्के की मदद से 52 गेंद में 82 रन बनाए। एफ हडसन प्रेंटिस ने 19 गेंद में 18 और रवि बोपारा 10 गेंद में 10 रन बनाकर आउट हुए। इनके अलावा ससेक्स का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया। इससे पहले ग्लूस्टरशायर की शुरुआत खराब हुई थी।

ग्लूस्टरशायर ने 4.1 ओवर में 15 रन पर 3 विकेट खो दिए थे। इसके बाद ग्लेन फिलिप्स (53 गेंद, 8 चौके, 2 छक्के, 66 रन) ने रेयान हिगिंस (Ryan Higgins) के साथ चौथे विकेट के लिए 29 रन की साझेदारी की। नौंवे ओवर की पांचवीं गेंद पर रेयान भी 13 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। फिर ग्लेन और जैक टेलर ने पांचवें विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी की और स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। जैक टेलर 31 गेंद में 46 रन बनाकर आउट हुए। इस जीत से ग्लूस्टरशायर की टीम टी20 ब्लास्ट 2022 साउथ ग्रुप की पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर पहुंच गई।