T20 Blast 2022 Final, Lancashire vs Hampshire: जेम्स विंसे (James Vince) की अगुआई वाली हैम्पशायर (Hampshire) ने 17 जुलाई 2022 की अलसुबह (भारतीय समयानुसार) टी20 ब्लास्ट 2022 का खिताब जीता। उसने बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले गए फाइनल मुकाबले में लंकाशायर (Lancashire) के खिलाफ आखिरी गेंद पर एक रन से जीत हासिल की। हैम्पशायर ने 10 साल बाद और कुल तीसरी बार टी20 ब्लास्ट का खिताब जीता है। इससे पहले उसने 2010 और 2012 में टी20 ब्लास्ट का खिताब जीता था।

हैम्पशायर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। उसने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 152 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लंकाशायर की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 151 रन ही बना पाई। हैम्पशायर की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज बेन मैकडरमोट ने 172.22 के स्ट्राइक रेट से 62 रन ठोके। उन्होंने 36 गेंद की अपनी पारी में 4 चौके और 4 छक्के लगाए। वह प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए।

लंकाशायर की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनर और विकेटकीपर फिलिप साल्ट 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद स्टीवन क्रॉफ्ट ने कीटोन जेनिंग्स के साथ मिलकर स्कोर 72 रन तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर क्रॉफ्ट पवेलियन लौट गए। उन्होंने 25 गेंद में 36 रन बनाए। छह गेंद बाद कीटोन जेनिंग्स की पारी का भी अंत हो गया।

कीटोन जेनिंग्स 20 गेंद में 24 रन बनाकर आउट हुए। लंकाशायर की कमान दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज डेन विलास के हाथों में थी। उन्होंने 21 गेंद में 23 रन की पारी खेली। टीम का स्कोर जब 104 रन था तब वह पवेलियन लौटे। उनके बाद ल्यूक वेल्स ने टीम को लक्ष्य तक पहुंचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन दूसरे छोर पर विकेट गिरते रहे।

19वें ओवर की आखिरी गेंद पर जेम्स विंसे ने उन्हें रन आउट कर दिया। जेम्स विंसे 2019 में वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाले इंग्लैंड टीम के भी सदस्य थे। आखिरी ओवर में टीम को जीत के लिए 10 रन बनाने थे, लेकिन वह एक रन से लक्ष्य हासिल करने से चूक गई। इससे पहले हैम्पशायर की भी शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी।

जेम्स विंसे 5 रन बनाकर ही आउट हो गए। टीम का स्कोर जब 15 रन था, तब टॉम प्रेस्ट (02) भी पवेलियन लौट गए। इसके बाद बेन मैकडरमोट एक छोर पर डटे रहे। उन्होंने जो वेदरले (Joe Weatherley) के साथ मिलकर स्कोर 50 के पार पहुंचाया। हालांकि, मैथ्यू पार्किंसन की कातिलाना गेंदबाजी (4 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट) के आगे नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे।

जो वेदरले 9 रन बनाकर आउट हुए। मैकडरमोट के अलावा हैम्पशायर की ओर से रोस व्हाइटले (22 रन), जेम्स फुलर (10 रन) और क्रिस वुड (20 रन) ही दहाई का आंकड़ा छू पाए। लंकाशायर की ओर से ल्यूक वुड ने 26 रन देकर 2 विकेट लिए। रिचर्ड ग्लीसन और डैनी लैम्ब भी एक-एक विकेट लेने में सफल रहे।