Gloucestershire vs Somerset, GLO vs SOM T20 blast Dream11, Playing 11 Team Prediction: विटालिटी टी20 ब्लास्ट में ग्लूस्टरशायर और सोमरसेट के बीच मुकाबला हो रहा है। ब्रिस्टल के काउंटी क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे इस मैच में सोमरसेट ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। इस मैच में सोमरसेट की ओर से पाकिस्तान के धुरंधर बल्लेबाज बाबर आजम भी खेल रहे हैं।

इस लीग में सोमरसेट 10 मैच खेलने के बाद पांचवें नंबर पर है। उसके 11 अंक हैं। वहीं, ग्लूस्टरशायर 11 मैच के बाद चौथे नंबर पर है। उसके 12 अंक हैं। ऐसे में सोमरसेट की कोशिश ग्लूस्टरशायर को हराकर चौथे नंबर पर पहुंचने की होगी।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन: 

ग्लूस्टरशायर : मिशेल क्लिंगर (कप्तान), माइल्स हम्मोंड, जेम्स ब्रैसी (विकेटकीपर), इयान कॉकबेन, रेयान हिगिंस, जैक टेलर, ग्रीम वान बुरेन, टॉम स्मिथ, एंड्रयू टॉय, क्रिस लिडल, डेविड पेन।

सोमरसेट : टॉम एबेल (कप्तान), टॉम बैनटन (विकेटकीपर), बाबर आजम, जेम्स हिलड्रेथ, एडवर्ड बेरोम, टॉम लैमन, टिम ग्रोएनवाल्ड, जेरोम टेलर, मैक्स वालर, रोल्फ वान डेर मर्व, क्रेग ओवरटन।