Glamorgan vs Sussex, GLA vs SUS T20 Blast 2019 Dream11, Playing 11 Team Prediction: विटालिटी टी20 ब्लास्ट 2019 में सोमवार शाम 7 बजे (भारतीय समयानुसार) से ग्लेमोर्गन और ससेक्स के बीच मुकाबला होगा। ग्लेमोर्गन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी है। ग्लेमोर्गन ने अंतिम एकादश में एक बदलाव किया है। उसने डेनियल डाउथवेट की जगह प्रेम सिसोदिया को शामिल किया है। ससेक्स 4 बदलाव के साथ उतरी है। उसने बेन ब्राउन, रेके टॉपले, लॉरी इवांस की जगह ल्यूक इवांस, जेसन बेहरनडॉर्फ, डेलरे रॉलिंस को शामिल किया है।

ससेक्स इस टी20 लीग के साउथ ग्रुप की अंक तालिका टॉप पर है। उसके 12 मैच में 17 अंक हैं। वहीं, ग्लेमोर्गन सबसे निचली पायदान यानी 9वें नंबर पर है।ग्लेमोर्गन की टीम 12 में से अब तक एक भी मैच में जीत हासिल नहीं कर पाई है। उसने 7 मैच हारे हैं। एक मैच टाई रहा है, जबकि 4 मुकाबलों का नतीजा नहीं निकल पाया। उसके 5 अंक हैं। ऐसे में कार्डिफ के सोफिया गार्डंस में होने वाले यह मुकाबला कांटे का हो सकता है, क्योंकि जहां ससेक्स अपना वर्चस्व बनाए रखना चाहेगा, वहीं, ग्लेमोर्गन अपना खाता खोलने के लिए सर्वस्व झोंक देगा।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन :
ग्लेमोर्गन : कॉलिन इनग्राम (कप्तान), निकोलस सेलमैन, शॉन मॉर्श, डेविड लायड, क्रिस कुक (विकेटकीपर), कूलम टेलर, एंड्रयू साल्टर, आर स्मिथ, मर्चेंट डि लांज, रोमन वॉकर, प्रेम सिसोदिया।
ससेक्स : ल्यूक राइट (कप्तान), फिलिप साल्ट, ल्यूक इवांस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), डेविड विसे, डेलरे रॉलिंस, क्रिस जॉर्डन, ओली रॉबिनसन, विल बीयर, डैनी ब्रिग्स, जेसन बेहरनडॉर्फ।