T10 Cricket: टी10 क्रिकेट लीग में डेक्कन ग्लैडिएटर्स (Deccan Gladiators) ने लगातार दूसरी जीत हासिल कर ली है। डेक्कन गेलिडिएटर्स ने नॉर्दर्न वॉरियर्स (Northern Warriors) को 24 रनों से हराया। डेक्कन गेलिडिएटर्स टीम के कप्तान निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंदों पर 80 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 250 का रहा। इस जीत के साथ निकोलस पूरन की टीम टॉप पर पहुंच गई है।
पूरन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी (Pooran’s Explosive Batting)
डेक्कन ग्लैडिएटर्स (Deccan Gladiators) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जेसन रॉय (Jason Roy) ने 18 रन बनाकर 21 के स्कोर पर आउट हो गए। उसके बाद निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) और कोल्हर (Colhar) ने मिलकर 109 रनों की साझेदारी की। पूरन ने 32 गेंदों में 80 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 3 छक्के लगाए। कोल्हर ने 32 रनों की पारी खेली। डेक्कन ग्लैडिएटर्स ने 10 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाए।
इससे पिछले मैच में निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) के धमाकेदार अर्धशतक की मदद से डेक्कन ग्लेडिएटर्स (Deccan Gladiators) ने अबू धाबी टी10 (T10 League) क्रिकेट टूर्नामेंट में टीम अबू धाबी को 35 रन से हराया था। उस मैच में पूरन ने आठ छक्कों और पांच चौकों की मदद से 77 रन बनाए थे।
डेक्कन ग्लैडिएटर्स 24 रनों से जीता (Deccan Gladiators won by 24 runs)
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए नॉर्दर्न वॉरियर्स 10 ओवर में 5 विकेट खोकर 114 रन ही बना सकी। नॉर्दर्न वॉरियर्स के लिए एडम लिथ ने 22 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली। उसके अलावा लुईस ने 19, रोवमन पॉवेल ने 10, उस्मान खान ने 17 रनों की पारी खेली। डेक्कन ग्लैडिएटर्स के लिए लिटिल ने 1, स्मिथ ने 1, हेल्म ने 2 और वीजा ने 1 विकेट लेकर अपनी टीम को 24 रनों से जीत दिला दिया।