ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरॉन फिंच भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हो लेकिन उनके बल्ले की धार कम नहीं हुई है। टी20 ग्लोबल लीग में फिंच ने सोमवार 22 अगस्त 2023 को एक ही ओवर में पांच छक्के जड़कर फैंस को हैरान कर दिया। हालांकि उनकी यह तूफानी पारी भी टीम को जीत नहीं दिल सकी। विरोधी टीम में खेल रहे भारत के पूर्ल ऑलराउंडर यूसुफ पठान ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया।

फिंच ने खेली तूफानी पारी

कैलिफॉर्निया नाइट्स और न्यू जर्सी ट्रिटंस के बीच मुकाबला खेला गया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए कैलिफॉर्निया ने 10 ओवर में तीन विकेट खोकर 116 रन बनाए। कप्तान फिंच ने 31 गेंदों में 75 रन बनाए। उनकी पारी में 3 चौके और 8 छक्के शामिल थे। इन 8 छक्कों में से पांच छक्के फिंच ने एक ही ओवर में लगाए।

फिंच ने पांच गेंदों पर जड़े 5 छक्के

कैलिफॉर्निया की पारी का नौवां ओवर डालने की जिम्मेदारी क्रिस बार्नवेल को मिली। इस ओवर की पहली पांच गेंदों पर फिंच ने पांच छक्के जड़ दिए. छठी गेंद क्रिस ने वाइड फेंकी। इसके बाद फिर फिंच के पास आखिरी गेंद पर भी छक्का लगाने का मौका था लेकिन क्रिस ने आखिरी गेंद ऑफ स्टंप के बाहर डाली और फिंच के हाथों से छह गेंदों में छह छक्के डालने का मौका निकल गया। इसके बाद फैंस को यूसुफ पठान को देखने का मौका मिला।

यूसुफ पठान ने फिंच की मेहनत की बेकार

117 रन के लक्ष्य का पीछे करने वाली उतरी न्यू जर्सी की टीम को नमन ओझा और जेस रायडर ने सधी शुरुआत दी। आखिरी के ओवर्स में टीम को तेज पारी की जरूरत थी और यह जिम्मेदारी यूसुफ पठान ने उठाई। 11 गेंदों में इस खिलाड़ी ने 318.18 के स्ट्राइक रेट से 35 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने दो चौके और चार छक्के लगाए। यूसुफ की पारी के दम पर न्यू जर्सी लेजेंड्स ने दो गेंदे पहले ही जीत हासिल कर ली।