अबुधाबी (Abu Dhabi) टी10 लीग (T10 League) 2022 के 16वें मैच में पाकिस्तान के युवा सलामी बल्लेबाज उस्मान खान और 35 साल के अंग्रेज बल्लेबाज एडम लिथ (Adam Lyth) की तूफानी पारियों के दम पर रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) की अगुआई वाली नॉर्दर्न वारियर्स (Northern Warriors) ने द चेन्नई ब्रेव्स (The Chennai Braves) को 34 रन के बड़े अंतर से हराया।
उस्मान खान ने 1 7 और एडम लिथ ने 25 गेंद में अपने-अपने अर्धशतक (Half Century) पूरे किए। उस्मान खान 6 चौके और 5 छक्के की मदद से 24 गेंद में 65 रन बनाकर आउट हुए। एडम लिथ 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 25 गेंद में 54 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह उस्मान खान और एडम लिथ ने चौके-छक्के की मदद से 19 गेंद में 94 रन बना डाले। उस्मान और एडम ने पहले विकेट के लिए 38 गेंद में 97 रन की साझेदारी की।
नॉर्दर्न वारियर्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। उसने 10 ओवर में 3 विकेट पर 141 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी द चेन्नई ब्रेव्स 10 ओवर में 5 विकेट पर 107 रन ही बना पाई। द चेन्नई ब्रेव्स की ओर से जेम्स फुलर (James Fuller) सर्वोच्च स्कोरर रहे। जेम्स फुलर ने 16 गेंद में 3 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 36 रन बनाए। कार्लोस ब्रैथवेट (Carlos Brathwaite) 13 गेंद में 27 रन बनाकर आउट हुए। ब्रैथवेट ने 2 चौके और 2 छक्के लगाए।
डेविड मलान (Dawid Malan) 2 चौके की मदद से 12 गेंद में 15 रन बनाकर आउट हुए। द चेन्नई ब्रेव्स ने आखिरी 20 गेंद में सिर्फ 27 रन बनाए और 3 विकेट भी गंवाए। नॉर्दर्न वारियर्स की टी10 लीग में यह लगातार दूसरी जीत है, जबकि सिकंदर रजा (Sikandar Raza) की अगुआई वाली द चेन्नई ब्रेव्स की यह लगातार दूसरी हार है।
निकोलस पूरन की डेक्कन ग्लैडिएटर्स टीम शीर्ष पर (Deccan Gladiators On Top In Points Table)
द चेन्नई ब्रेव्स 4 मैच में एक जीत के साथ 7वें नंबर पर है। उसके सिर्फ 2 अंक हैं। नॉर्दर्न वारियर्स ने अब तक 5 में से 2 मैच जीते हैं। उसके 4 अंक हैं। वह पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है। निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) की अगुआई वाली डेक्कन ग्लैडिएटर्स (Deccan Gladiators) पहले नंबर पर है। डेक्कन ग्लैडिएटर्स ने 4 में से 3 मैच में जीत हासिल की है। उसके 6 अंक हैं।