Syed Mushtaq Ali T20 Trophy 2019 Final, Maharashtra vs Karnataka T20 Final : मयंक अग्रवाल (नाबाद 85) और सलामी बल्लेबाज रोहन कदम (60) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर कर्नाटक ने गुरुवार को होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में महाराष्ट्र को आठ विकेट से मात देकर सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया। महाराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए थे। कर्नाटक ने 18.3 ओवरों में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
कर्नाटक को शुरुआत अच्छी नहीं मिली। उसने 14 के कुल स्कोर पर बी.आर. शरथ (2) के रूप में अपना पहला विकेट खो दिया। इसके बाद कदम और मयंक ने 92 रनों की साझेदारी की। कदम 106 के कुल स्कोर पर दिव्यांग हिमगानेकर का शिकार हो गए। उन्होंने 39 गेंदों की पारी में चार चौके और तीन छक्के मारे। मयंक ने करुण नायर (नाबाद 8) के साथ मिलकर टीम को खिताबी जीत दिलाई। मयंक ने 57 गेंदों की पारी में छह चौके और तीन छक्के मारे।
इससे पहले, कर्नाटक ने टॉस जीतकर महाराष्ट्र को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। महाराष्ट्र ने अपने तीन विकेट महज 55 रनों पर ही खो दिए। इसके बाद नौशाद शेख ने 41 गेंदों पर पांच चौके और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 69 रनों की पारी खेल टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। इसमें अंकित बवाने (29) ने उनका अच्छा साथ दिया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 84 रनों की साझेदारी की। कप्तान राहुल त्रिपाठी ने 30 रन बनाए।
पारी के तीसरे ही ओवर में कर्नाटक को पहला झटका लगा। सलामी बल्लेबाज बीआर शरथ मत 2 रन बनाकर समद फलाह की गेंद पर बोल्ड हो गए।
महाराष्ट्र ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट खोकर 155 रन बनाए। टीम के लिए नौशाद शेख ने सबसे ज्यादा 69 रन बनाए।
महाराष्ट्र ने 18 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 136 रन बना लिए हैं। क्रीज पर कप्तान अंकित बावने (30) और नौशाद शेख (54) रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों ने चौथे विकेट के लिए जोड़े 81 रन।
महाराष्ट्र ने 15 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 106 रन बना लिए हैं। क्रीज पर कप्तान अंकित बावने (21) और नौशाद शेख (32) रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों ने चौथे विकेट के लिए जोड़े 50 रन।
कप्तान राहुल त्रिपाठी 30 रन बनाकर आउट हुए। महाराष्ट्र ने 10 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 61 रन बना लिए हैं।
महाराष्ट्र ने 9 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 53 रन बना लिए हैं। क्रीज पर कप्तान राहुल त्रिपाठी (29) और नौशाद शेख (3) रन बनाकर खेल रहे हैं।
महाराष्ट्र का दूसरा विकेट गिरा,जोल मात्र 8रन बनाकर आउट हुए। टीम का स्कोर 8 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 47 रन।
महाराष्ट्र का पहला विकेट गिरा, ऋतुराज गायकवाड़ मात्र 12 रन बनाकरआउट हुए। टीम का स्कोर 5 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 35 रन।
महाराष्ट्र की अच्छी शुरआत पहले दो ओवर में बिना कोई विकेट खोए बनाए 9 रन। क्रीज़ पर कप्तान राहुल त्रिपाठी और ऋतुराज गायकवाड़ खेल रहे हैं।
सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला कांटे की टक्कर माना जा रहा है क्योंकि दोनों ही टीमों का लीग फेज में प्रदर्शन लगभग बराबर रहा है। कर्नाटक इस टूर्नामेंट में अभी तक अजेय रही है। वहीं, महाराष्ट्र को सिर्फ 1 हार का सामना करना पड़ा था।
इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे फाइनल मुकाबले में कर्नाटक के कप्तान मनीष पांडे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
अगर महाराष्ट्र सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी जीतने में कामयाब हो जाता है तो वह गुजरात और बड़ौदा के साथ सूची में शामिल हो जाएगा। दोनों टीमों ने दो-दो बार खिताब अपने नाम किए है।