Duleep Trophy 2024: श्रीलंका के खिलाफ टी20आई सीरीज खेलने के बाद सूर्यकुमार यादव ने दलीप ट्रॉफी 2024 के जरिए मैदान पर वापसी की। सूर्यकुमार इससे पहले दलीप ट्रॉफी के दो चरण में इंजरी की वजह से नहीं खेल पाए थे, लेकिन तीसरे चरण के मुकाबले में उन्हें इंडिया बी का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला। इंडिया बी का मुकाबला इस वक्त इंडिया डी के साथ चल रहा है। सूर्यकुमार यादव इंडिया डी के खिलाफ रन बनाने में सफल नहीं हो पाए और वो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।

सूर्यकुमार ने बनाए 5 रन, संजू ने खेली शतकीय पारी

सूर्यकुमार यादव को बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20आई सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी करनी है और इससे पहले दलीप ट्रॉफी में उनके बल्ले ने निराश किया। इस मैच में इंडिया डी ने पहले खेलते हुए संजू सैमसन की 106 रन की पारी के दम पर 349 रन बनाए, लेकिन इसके जवाब में इंडिया बी की शुरुआत काफी खराब रही और इस टीम ने खबर लिखे जाने तक अपने पहले 5 विकेट 100 रन के स्कोर पर गंवा दिए थे। इन 5 खिलाड़ियों में से एक सूर्यकुमार यादव भी रहे जिन्होंने निराश किया।

इंडीया बी की तरफ से पहली पारी में एन जगदीशन ने 13 रन जबकि सुयांश प्रभुदेशाई ने 16 रन की पारी खेली। पहली पारी में एक बार फिर से मुशीर खान का भी बल्ला नहीं चला और वो 5 रन बनाकर चलते बने। सूर्यकुमार यादव पहली पारी में 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे और उन्होंने 15 गेंदों पर एक चौके की मदद से सिर्फ 5 रन बनाए और अर्शदीप सिंह की गेंद पर आउट हो गए। पहली पारी में नीतिश रेड्डी भी नहीं चल पाए और डक पर अपना विकेट गंवा बैठे।