इंग्लैंड के क्रिकेटर एलेक्स हेल्स इन दिनों मीडिया की सुर्खियों में हैं। एलेक्स के सुर्खियों में होने की वजह उनका क्रिकेट नहीं बल्कि कुछ और है। दरअसल वह अपनी खूबसूरत गर्लफ्रेंड डैनी गिसबोर्न की वजह से क्रिकेट फैंस के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर एलेक्स और डैनी की ढेर सारी तस्वीरें शेयर की जा रही हैं। इन तस्वीरों में ये दोनों एक-दूसरे के बड़े ही क्लोज नजर आ रहे हैं। क्रिकेट फैंस को यह खूबसूरत जोड़ी काफी पसंद आई हैं। फैंस ने कमेंट्स करके इन्हें सदा खुश रहने की दुआएं दी हैं। बता दें कि एलेक्स मौजूदा आईपीएल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) के लिए खेल रहे हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो इन दिनों एलेक्स की गर्लफ्रेंड डैन्नी भी इंडिया आई हुई हैं। डैन्नी को भी क्रिकेट काफी पसंद है। एलेक्स और डैनी को कई बार एक-दूसरे के साथ घूमते हुए देखा जा चुका है। अगर डैन्नी के बारे में बात करें तो वह भी इंग्लैंड से हैं। उनकी अपनी लॉ की पढ़ाई भी इंग्लैंड में ही की है। फिलहाल वह एक प्राइवेट कंपनी में जॉब भी कर रही हैं। एलेक्स और डैन्नी पिछले काफी समय से एक-दूसरे के साथ हैं। क्रिकेट फैंस के बीच इस बात की भी चर्चा है कि ये दोनों आने वाले दिनों में शादी भी कर सकते हैं। हालांकि एलेक्स और डैन्नी की ओर फिलहाल इस तरह की कोई बात नहीं कही गई है।



दूसरी तरफ, कप्तान केन विलियमसन की संयम से खेली गई अर्धशतकीय पारी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने शनिवार को अपना विजयी अभियान जारी रखते हुए बारिश से प्रभावित टी20 मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स को एक ओवर रहते पांच विकेट से मात दी। सनराइजर्स हैदराबाद की यह तीन मैचों में लगातारी तीसरी जीत है, जिसकी बदौलत वह तालिका में शीर्ष पर बनी हुई है। विलियमसन ने टास जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया और उसके गेंदबाजों ने विपक्षी टीम की कमियों का पूरा फायदा उठाया जिससे घरेलू टीम निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 138 रन ही बना सकी। हालांकि कोलकाता नाइटराइडर्स के गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया और मेहमान टीम की आसान जीत की उम्मीद पूरी नहीं होने दी। लेकिन विलियमसन के 50 रन की बदौलत हैदराबाद ने 19 ओवर में पांच विकेट पर 139 रन बनाकर जीत दर्ज की।


