भारत के पूर्व गोलकीपर पीआर श्रीजेश अपने कोचिंग करियर की शुरुआत कर चुके हैं। जूनियर टीम सुल्तान जोहोर कप में कमाल कर रही हैं और यही टूर्नामेंट श्रीजेश का बतौर कोच पहला टूर्नामेंट है। यह अंडर-21 अंतरराष्ट्रीय पुरुष हॉकी प्रतियोगिता तमन दया स्टेडियम में खेली जा रही है। भारत ने अपने पहले दो मैच में जीत हासिल की है।
सुल्तान जोहोर कप साल 2011 में शुरू हुआ और यह इस टूर्नामेंट का 12वां सीजन है। इस सीजन में छह टीमें हिस्सा ले रही हैं जिसमें भारत के अलावा ग्रेट ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, मलेशिया, जापान और न्यूजीलैंड की टीम भी शामिल हैं। भारत और ग्रेट ब्रिटेन सुल्तान जोहोर कप की सबसे सफल टीमें हैं। दोनों टीमों ने तीन-तीन बार खिताब जीता है। भारत ने 2013, 2014 और 2022 में ट्रॉफी उठाई वहीं ग्रेट ब्रिटेन 2015, 2018 और 2019 में चैंपियन बना।
Sultan Johor Cup Live Streaming Details
कहां देख सकते हैं सुल्तान जोहोर कप में भारत के मैचों का लाइव टेलीकास्ट?
भारत में सुल्तान जोहोर कप के मैचों का लाइव टेलीकास्ट नहीं हो रहा है।
कहां देख सकते हैं सुल्तान जोहोर कप में भारत के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग?
सुल्तान जोहोर कप 2024 हॉकी टूर्नामेंट की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में rtmklik.rtm.gov.my वेबसाइट पर उपलब्ध है। इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग एश्ले मॉरिसन मीडिया यूट्यूब चैनल पर भी उपलब्ध है।
भारतीय टीम का शेड्यूल
22 अक्टूबर, मंगलवार: भारत बनाम मलेशिया – शाम 6:05 बजे से
23 अक्टूबर, बुधवार: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – दोपहर 3:45 बजे से
25 अक्टूबर, शुक्रवार: भारत बनाम न्यूजीलैंड – दोपहर 1:35 बजे से
26 अक्टूबर, शनिवार: फाइनल
5-6वें स्थान के लिए क्लासिफिकेशन मैच – दोपहर 1:05 बजे से
3-4वें स्थान के लिए क्लासिफिकेशन मैच – दोपहर 3:45 बजे से
भारतीय टीम का स्क्वाड
गोलकीपर: बिक्रमजीत सिंह, अली खान
डिफेंडर: आमिर अली (कप्तान), तालेम प्रियोबार्ता, शारदानंद तिवारी, सुखविंदर, अनमोल एक्का, रोहित (उप-कप्तान)
मिडफील्डर: अंकित पाल, मनमीत सिंह, रोसन कुजूर, मुकेश टोप्पो, चंदन यादव
फॉरवर्ड: गुरजोत सिंह, सौरभ आनंद कुशवाह, दिलराज सिंह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद कोनेन डैड