दुनिया भर में फुटबॉल का क्रेज सिर चढ़कर बोलता है। लियोनल मेसी से क्रिस्टियानो रोनाल्डो के फैंस की संख्या करोड़ों में है। यही नहीं इनकी पत्नियां और गर्लफ्रेंड भी अक्सर मीडिया की सुर्खियां बनती हैं। हालांकि, इस बार मशहूर फुटबॉल एंकर डॉयल्टा लेओटा (Diletta Leotta) चर्चा में हैं। उनके घर से 133,000 पौंड (करीब 1.27 करोड़ रुपए) की नकदी, घड़ियां और जेवरात चोरी हो गए हैं।
28 साल लेओटा के यहां चोरी हुई तब वह मिलान स्थित अपने अपार्टमेंट में नहीं थी। बताया जा रहा है कि वह एक स्थानीय रेस्त्रां में खाना खा रहीं थीं। लेओटा के घर से जो सामना चोरी हुआ है, उसमें रोलेक्स कंपनी की वॉच समेत 8 घड़ियां शामिल हैं। ज्वेलरी और नकदी भी चोरी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
डॉयल्टा लेओटा इटली फुटबॉल फैंस के बीच काफी जाना-पहचाना चेहरा हैं। उन्हें इटली की लीग सीरी ए के मैचों के दौरान स्टेडियम में नियमित तौर पर एंकरिग करते देखा जा सकता है। डॉयल्टा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वे अपनी पोस्टों के जरिए फैंस को नियमित रूप से अपडेट करती रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 66 लाख से ज्यादा फॉलोवर हैं।
हालांकि, इस खूबसूरत स्पोर्ट्स एंकर को स्टेडियम में कई बार शर्मनाक स्थिति का भी सामना करना पड़ा है। उनके साथ कई बार बदसलूकी भी हुई है। पिछले साल सीरी ए के मैच के दौरान फैंस ने उनसे टीशर्ट उतारने की मांग कर डाली थी। इटली के सान पाउलो स्टेडियम में नैपोली और ब्रेशिया का मैच चल रहा था। डॉयल्टा लेओटा भी मैच कवर रहीं थीं। मैच के बाद वह ग्राउंड से रूम की ओर बढ़ रही थीं, तभी दर्शकों ने उन्हें कपड़े उतार दो, टीशर्ट उतार दो, जैसे शब्द बोलने शुरू कर दिए। दर्शकों की इस तरह की मांग पर डॉयल्टा पहले तो झेंप गई, लेकिन फिर मुस्कुराकर उनकी ओर अपना अंगूठा नीचे कर दिया और हंसते-हंसते मैदान से बाहर आ गईं।
एंकर बनने से पहले लेओटा मिस इटली सौंदर्य प्रतियोगिता में ‘मिस एलिगैंट’ का भी खिताब जीत चुकी हैं। उन्होंने 2015 में रोम की लुईस यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री भी हासिल की है। डॉयल्टा तब भी काफी चर्चा में रहीं थीं जब उन्होंने अपनी सगाई तोड़ दी थी। हालांकि, कुछ महीने बाद उनका नाम इटली के मुक्केबाज डैनियल स्कार्डना के साथ जुड़ा था। दरअसल, वह फुटबॉल के साथ-साथ बॉक्सिंग की भी रिपोर्टिंग करती हैं। उसी दौरान उनकी स्कार्डना से मुलाकात हुई थी, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई।


