महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा का मानना है कि भारत के खिलाफ ड्रा रहे तीसरे टेस्ट में पारी की घोषणा में विलंब करने वाले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ यहां आखिरी टेस्ट में आक्रामक कप्तानी करेंगे। मैकग्रा के हवाले से न्यूज डॉट कॉम डॉट एयू ने कहा,‘‘ऑस्ट्रेलिया में हमेशा से आक्रामक क्रिकेट ही खेला जाता रहा है।’’

स्मिथ ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में पांचवें दिन लंच तक बल्लेबाजी के बाद भारत के सामने 71 ओवर में 384 रन का लक्ष्य रखा था। भारत खेल खत्म होने तक छह विकेट पर 174 रन ही बना सका। यदि स्मिथ ने पारी घोषित जल्दी की होती तो ऑस्ट्रेलिया जीत भी सकता था।

मैकग्रा ने कहा,‘‘यदि आखिरी दिन पारी की घोषणा के बारे में बात की जाये तो श्रृंखला जीतना बहुत बड़ी बात है। हमें उसे अनदेखा नहीं करना चाहिये। विकेट सपाट थी। सिडनी में अगर यही हालात रहे तो स्टीव अधिक आक्रामक होगा।’’