स्विट्जरलैंड के टेनिस खिलाड़ी स्टान वावरिंका और जर्मनी के मिश्चा ज्वेरेव ने जेनेवा ओपन के पुरुष एकल के फाइनल में जगह बना ली है। यह दोनों खिलाड़ी फाइनल में एक दूसरे का सामना करेंगे। वावरिंका ने रूस के आंद्रे कुजनेत्सोव को सेमीफाइनल में सीधे सेटों 6-3, 7-6 (7-4) से मात दी।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, ज्वेरेव ने जापान के केई निशिकोरी को कड़े मुकाबले में 6-4, 3-6, 6-3 से हराते हुए फाइनल में जगह बनाई। वावरिंका ने शुक्रवार को खेले गए मैच के पहले सेट में कुजनेत्सोव के खिलाफ अच्छी सर्विस की। उन्हें पहला सेट जीतने में ज्यादा कोई दिक्कत नहीं हुई।

दूसरे सेट को जीतने में जरूर वावरिंका को टाई ब्रेकर तक जाना पड़ा। एटीपी वेबसाइट ने वावरिंका के हवाले से लिखा है, “इस सप्ताह दर्शक काफी अच्छे थे। वह काफी जोर से मेरे समर्थन में चिल्ला रहे थे।” वावरिंका ने पिछले साल मारिन सिलिक को मात देकर इस टूर्नामेंट का खिताब जीता था। सेमीफाइनल में वावरिंका का सामना रूस के एंड्रे कुजनेत्सोव से हुआ, जिन्होंने जर्मनी के केड्रिक मार्सल स्टेबे को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था।