खिताब की हैट्रिक पूरी करने के इरादे से उतरे गत चैंपियन स्टेन वावरिंका ने बुधवार को चेन्नई ओपन एटीपी टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष सिंगल्स में रूस के क्वालीफायर आंद्रे रूबलेव को सीधे सेटों में हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी वावरिंका ने दूसरे दौर के एकतरफा मुकाबले में सिर्फ 52 मिनट में रूस के खिलाड़ी को 6-3, 6-2 से हराया। इससे पहले भारत के रामकुमार रामनाथन का चेन्नई ओपन में अच्छा प्रदर्शन जारी रहा जब उन्होंने हमवतन एन श्रीराम बालाजी के साथ मिलकर पुरुष डबल्स में आर्तेम सिताक और मार्कस डेनियल की न्यूजीलैंड की चौथी वरीय जोड़ी को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। भारत की वाइल्ड कार्ड धारक जोड़ी ने पहले दौर में सिताक और मार्कस की न्यूजीलैंड की जोड़ी को 2-6, 7-6, 10-5 से हराया।

न्यूजीलैंड की इसी जोड़ी ने पिछले साल डेविस कप एशिया-ओसियाना ग्रुप के दूसरे दौर में रोहन बोपन्ना और साकेत माइनेनी की जोड़ी को हराया था। रामकुमार और बालाजी की जोड़ी ने पहला सेट गंवाने के बाद जोरदार वापसी की। इस भारतीय जोड़ी ने पहले सेट में दो बार सर्विस गंवाई थी। रामकुमार की सर्विस दूसरे जबकि बालाजी की सर्विस आठवें गेम में टूटी। दूसरे सेट में भारतीय जोड़ी ने तीसरे गेम में मार्कस की सर्विस तोड़ी लेकिन रामकुमार ने आठवें गेम में अपनी सर्विस गंवा दी। स्कोर 6-6 पर बराबर था जिसके बाद भारतीय जोड़ी ने टाईब्रेक में जीत के साथ मुकाबले को सुपर टाईब्रेक में खींचा और वहां भी जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

इससे पहले, सेंटर कोर्ट पर दिन के पहले मैच में क्रोएशिया के 19 साल के बोर्ना कोरिच ने 90 मिनट में अमेरिका के आस्टिन क्राइसेक को 6-2, 7-5 से हराया। दिन के अन्य मुकाबलों में पांचवें वरीय स्पेन के गार्सिया लोपेज ने 85 मिनट में क्रोएशिया के क्वालीफायर आंते पाविच को 7-6, 6-1 से हराया। डबल्स वर्ग में आस्ट्रेलिया के ओलिवर मराच और फ्रांस के फेब्रिस मार्टिन की तीसरी वरीय जोड़ी ने पहले दौर में ब्रिटेन के एलजाज बेदेने और फिलीपीन्स के ट्रीट हुए की जोड़ी को 4-6 6-4 10-5 से हराया।

इस बीच सोमदेव देववर्मन और जीवन नेदुनचेझियान की जोड़ी ने पुरुष डबल्स में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए अमेकिा के निकोलस मोनरो और चिली के हैंस पोडलीपिंक कास्टिलो की जोड़ी को 78 मिनट में 4-6 6-3 10-5 से हराया।
अमेरिका के आस्टिन क्राइसेक युगल में भी जीत दर्ज करने में सफल रहे जब उन्होेंने फ्रांस के बेनोइट पियरे के साथ मिलकर बेलारू स के बेतोव सर्जेई और रूस के एल्गिन मिखाइल की जोड़ी को 6-7 6-4 15-13 से हराया। एक अन्य एकल मुकाबले में स्पेन के चौथे वरीय रोबर्टो बातिस्ता आगुत ने आस्ट्रेलिया के जान मिलमैन को 6-4, 6-1 से हराया।