न्यूजीलैंड के कोच माइक हेसन का अनुमान है कि श्रीलंकाई टीम कल विश्व कप क्वार्टर फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हरा देगी लेकिन बहुत कुछ टॉस पर निर्भर करेगा। इस मैच के विजेता का सामना शनिवार को वेलिंगटन में न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले क्वार्टर फाइनल के विजेता से होगा।
हेसन ने कहा,‘‘यह बड़ा मैच है। हमारी नजरें इस मैच पर हैं क्योंकि हम इसी ड्रॉ का हिस्सा हैं। मेरा मानना है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना अहम होगा।’’ उन्होंने कहा,‘‘इन हालात में श्रीलंका खतरनाक टीम है और दक्षिण अफ्रीका को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।’’
उन्होंने यह भी कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में सिर्फ क्रिस गेल उनके निशाने पर नहीं होंगे। उन्होंने कहा,‘‘हम अपना समय सिर्फ एक खिलाड़ी पर खर्च नहीं करेंगे। हम पूरी टीम के खिलाफ तैयारी करेंगे।’’