श्रीलंकाई क्रिकेटर दनुष्का गुनाथिलका को यौन शोषण के मामले में बड़ी राहत मिली है। दरअसल, सिडनी की एक अदालत ने गुनाथिलका को यौन उत्पीड़न के केस में आरोपों से बरी कर दिया है। 33 वर्षीय दनुष्का गुनाथिलका यौन उत्पीड़न के एक मामले में सिडनी पुलिस की हिरासत में थे। गुरुवार को डाउनिंग सेंटर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने दनुष्का को आरोपमुक्त घोषित करते हुए बरी कर दिया। अब यह खिलाड़ी श्रीलंका वापस लौट सकेगा।
जज ने अपने फैसले में क्या कहा?
डाउनिंग सेंटर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के जज ने अपने फैसले में कहा कि तमाम सूबतों और गवाहों की बुनियाद पर आरोपी को सभी दोषों से मुक्त किया जाता है और अब आरोपी स्वदेश लौटने के लिए स्वतंत्र है। जज ने अपने फैसले में कहा कि सबूत यही स्थापित करते हैं कि आरोपी के पास सेक्स के दौरान कंडोम हटाने का मौका नहीं था, क्योंकि वह लगातार संभोग कर रहा था। जज ने आगे कहा कि आरोपी ने पुलिस पूछताछ में भी सहयोग दिया और हर सवाल का जवाब दिया है, जिसने इस मामले के सच्चा होने की पूरी कोशिश की।
पिछले साल खिलाड़ी की हुई थी गिरफ्तारी
बता दें कि दनुष्का गुनाथिलका को पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के दौरान सिडनी पुलिस ने अरेस्ट कर लिया था। उन पर एक महिला ने उसकी सहमति के बिना शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया था। इस मामले में गुनाथिलका पर चार मामले में आरोप लगे थे, लेकिन कोर्ट में सिर्फ यौन उत्पीड़न का मामला गया था। गुनाथिलका शुरू से ही खुद को निर्दोष बता रहे थे। उनका कहना था कि उन्हें फंसाया जा रहा है।