श्रीलंका दौरे पर गई वेस्टइंडीज टीम का तीसरा वनडे मुकाबला आज खेला जाना है। यह मैच पल्लेकेले मैदान पर खेला जाएगा। मेहमान टीम विंडीज के लिए यह सीरीज अच्छी नहीं रही है और दोनों ही शुरुआती मैच में मेजबान टीम ने जीत दर्ज कर तीन मैचों की इस वनडे सीरीज पर अपना कब्जा जमा लिया है।

ऐसे में एक ओर श्रीलंका की कोशिश होगी कि वह इस मैच में भी जीत हासिल करके क्लीन स्विप करे। तो दूसरी तरफ विंडीज की कोशिश इस मुकाबले में जीत हासिल करके अपने हौसले को मजबूत करने की होगी। दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकती हैं।

श्रीलंका संभावित प्लेइंग इलेवनः अविष्का फर्नांडो, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल परेरा , कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजया डी सिल्वा, थिसारा परेरा, वानिन्दु हसरंगा, इसुरु उदाना, लखन संदकन, नुवान प्रदीप प्रदीप।

वेस्टइंडीज संभावित प्लेइंग इलेवनः शाई होप , सुनील अम्बरीस, डैरेन ब्रावो, रोस्टन चेस, निकोलस पूरन, कीरोन पोलार्ड, जेसन होल्डर, केमो पॉल, फेबियन एलन और हेडन वाल्श, अल्जाररी जोसेफ, शेल्डन कॉटरेल।