World Cup 2019, Sri Lanka vs South Africa SL vs SA Practice Match : वर्ल्ड कप का दूसरा अभ्यास मैच श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच कार्डिफ के सोफिया गार्डन्स स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को 87 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। दक्षिण अफ्रीका के लिए कप्तान फाफ डू प्लेसिसने पहले बल्ले और फिर आदिले फेहलुकवायो ने गेंद से शानदार प्रदर्शन किया। इस मैच में श्रीलंका के कप्तान डिमुथ करुणारत्ने ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए डू प्लेसिस और सलामी बल्लेबाज हासिम अमला के शानदार अर्धशतकों की मदद से श्रीलंका के सामने 339 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। अमला इस मैच से पहले ख़राब फॉर्म से जूझ रहे थे। लेकिन इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अमला ने दूसरी टीमों की चिंता बढ़ा दी हैं।

प्लेसिस ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 69 गेंदों में 7 चौके और 4 छक्कों की मदद से 88 बनाए। वहीँ अमला ने 61 गेंदों में 7 चौके की मदद से 65 ठोके। श्रीलंका के लिए सुरंगा लकमल और नुवान प्रदीप ने दो-दो विकेट चटकाए। जवाब में श्रीलंका की बल्लेबाजी विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए लड़खड़ा गई। हालांकि कप्तान डिमुथ करुणारत्ने और एंजेलो मैथ्यूज ने अर्धशतक लगाकर टीम को बीच में संभाला। लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद कोई भी बल्लेबाज जिम्मेदारी उठाने में नाकाम रहा और पूरी टीम मात्र 251 पर ढेर हो गई। श्रीलंका के लिए करुणारत्ने ने 92 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 87 रन बनाए। वहीं मैथ्यूज ने 66 गेंदों में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 64 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के लिए आदिले फेहलुकवायो ने चार और लुंगी एंगीडी ने दो विकेट चटकाए।

Live Blog

Highlights

    22:05 (IST)24 May 2019
    एंजेलो मैथ्यूज का अर्धशतक

    एंजेलो मैथ्यूज की शानदार बल्लेबाजी। 56 गेंदों में पांच चौकों की मदद से जड़ा अर्धशतक। श्रीलंका को जीतने के लिए 139 रन चाहिए।

    21:35 (IST)24 May 2019
    करुणारत्ने शतक से चूके

    कप्तान डिमुथ करुणारत्ने शतक से चूके। 87 रन बनाकर कागिसो रबाडा की गेंद पर एडन मार्क्रम को कैच थमा बैठे।

    21:22 (IST)24 May 2019
    चौथे विकेट के लिए जोड़े 88 रन

    कप्तान डिमुथ करुणारत्ने और एंजेलो मैथ्यूज की शानदार बल्लेबाजी। दोनों ने चौथे विकेट के लिए जोड़े 88 रन।

    20:52 (IST)24 May 2019
    डिमुथ करुणारत्ने ने टीम को संभाला

    जल्द विकेट खोने के बाद कप्तान डिमुथ करुणारत्ने ने टीम को संभाला। श्रीलंका ने 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 95 रन बनाए।

    20:24 (IST)24 May 2019
    तीसरा झटका लगा

    श्रीलंका को तीसरा झटका लगा। शानदार बल्लेबाजी कर रहे कुशल मेंडिस 37 रन बनाकर आदिले फेहलुकवायो की गेंद पर एल्बीडब्ल्यू हो गए।

    19:55 (IST)24 May 2019
    एंगीडी की शानदार गेंदबाजी

    लुंगी एंगीडी की शानदार गेंदबाजी चार ओवर में मात्र छह रन देते हुए चटकाए दो विकेट। इस दौरान उन्होंने दो मेडन ओवर भी डाले।

    19:37 (IST)24 May 2019
    श्रीलंका की ख़राब शुरुआत

    श्रीलंका की ख़राब शुरुआत। मात्र 10 के भीतर टीम के दो अहम बल्लेबाज कुशल परेरा और लाहिरू थिरिमाने आउट हो गए।

    18:45 (IST)24 May 2019
    दक्षिण अफ्रीका ने बनाए 338 रन

    दक्षिण अफ्रीका ने कप्तान फाफ डु प्लेसिस और हाशिम अमला की शानदार बल्लेबाजी के दम पर निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर बनाए  338 रन।

    18:01 (IST)24 May 2019
    डुमनी 22 रन बनाकर आउट

    लखमाल ने डुमनी को 22 रन पर परेरा के हाथों कैच करा पवेलियन भेजा। दक्षिण अफ्रीका ने 42 ओवरों में 6 विकेट खोकर 260 रन बना लिए हैं।

    17:32 (IST)24 May 2019
    अमला की फॉर्म में वापसी

    वैन डेर ड्यूसेन की अच्छी बल्लेबाजी। डु प्लेसिस के आउट होने के बाद टीम को संभाला। इस मैच में हासिम अमला ने भी अच्छी बल्लेबाजी की। अमला के फॉर्म में वपास आने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने राहत की सांस ली होगी।

    17:07 (IST)24 May 2019
    फाफ डु प्लेसिस आउट

    जीवन मेंडिस ने फाफ डु प्लेसिस को 88 रनों पर लखमाल के हाथों कैच करा पवेलियन भेजा। दक्षिण अफ्रीका ने 28 ओवरों में 3  विकेट खोकर 197 रन बना लिए हैं।

    16:47 (IST)24 May 2019
    अमला आउट

    जीवन मेंडिस ने फाफ डु प्लेसिस और हाशिम अमला की साझेदारी तोड़ी। अमला को 65 रनों पर बोल्ड कर पवेलियन भेजा। दक्षिण अफ्रीका ने 24 ओवरों में दो विकेट खोकर 175 रन बना लिए हैं।

    16:38 (IST)24 May 2019
    फाफ डु प्लेसिस और हाशिम अमला की साझेदारी

    फाफ डु प्लेसिस और हाशिम अमला की शानदार बल्लेबाजी। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए अबतक 111 रनों की साझेदारी कर ली। दक्षिण अफ्रीका ने 22 ओवरों में एक विकेट खोकर 158 रन बना लिए हैं।

    15:58 (IST)24 May 2019
    साझेदारी बनाने की कोशिश में अमला और प्लेसिस

    हाशिम अमला और फॉफ डु प्लेसिस के बीच 42 गेंदों में 27 रनों की साझेदारी हो चुकी है। पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद टीम के रन रेट में गिरावट आई है।

    15:46 (IST)24 May 2019
    फॉर्म में हाशिम अमला

    हाशिम अमला 27 गेंदों में 32 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। अमला 5 चौकों के साथ अच्छी लय में बल्लेबाजी कर रहे हैं। वहीं कप्तान फाफ डु प्लेसिस 9 रन बनाकर खेल रहे हैं।

    15:35 (IST)24 May 2019
    दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका

    दक्षिण अफ्रीका ने सातवें ओवर में अपने पचास रन पूरे किए। टीम को एडम के रूप में पहला झटका लग चुका है। एडम 15 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हो गए।

    15:23 (IST)24 May 2019
    5 ओवर के बाद 35 रन

    दक्षिण अफ्रीका ने अब रन बनाने की गति को तेज कर दी है। 5 ओवर के बाद टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए 35 रन बना लिए हैं। अमला 18 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 20 रनों पर खेल रहे हैं।

    15:14 (IST)24 May 2019
    दक्षिण अफ्रीका की शानदार शुरुआत

    पहले तीन ओवर के खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका ने बिना कोई विकेट गंवाए 18 रन बना लिए हैं। एडम मार्कम 7 तो वहीं हाशिम अमला 11 रन बनाकर खेल रहे हैं।

    14:58 (IST)24 May 2019
    श्रीलंका ने जीता टॉस

    श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। श्रीलंकाई गेंदबाजों की कोशिश दक्षिण अफ्रीका को कम से कम रनों पर रोकना होगा।