Sri Lanka vs England: इंग्लैंड और वेल्स में जारी विश्वकप 2019 का 27वां मुकाबला मेजबान इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है। लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेले जा रहे इस मैच में श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। श्रीलंका ने 50 ओवर के बाद 9 विकेट खोकर 232 रन। जवाब में खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम 47 ओवर में सिर्फ 212 रन ही बना सकी और ऑलआउट हो गई। श्रीलंका ने यह मैच 20 रन से अपने नाम कर लिया।
मौसम ख़राब होने की वजह से पिछले कुछ दिनों से लीड्स में बूंदाबांदी हो रही है। लेकिन आज मौसम साफ़ है। इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड शानदार फॉर्म में है उन्होंने अबतक खेले गए पांच मैचों में चार में जीत हासिल की है। वहीं लीड्स में खेले गए पिछले छह मैच उन्होंने जीते हैं।