कुसल परेरा के शतक और लसिथ मलिंगा की शानदार गेंदबाजी के दम पर श्रीलंका ने पहले वनडे मैच में बांग्लादेश को 91 रनों से हरा दिया। इससे पहले श्रीलंका ने कुसल परेरा के शानदार 111 रनों की बदौलत बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 315 रनों का लक्ष्य रखा था। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत खराब रही। ओपनिंग करने आए अविष्का फर्नांडो को शैफुल इस्लाम ने महज 7 के स्कोर पर पवेलियन भेजने का काम किया। दिमुथ करुणारत्ने और कुसल परेरा के बीच दूसरे विकेट के लिए तेजतर्रार 97 रनों की साझेदारी हुई। इसके बाद करुणारत्ने 36 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
इस साझेदारी को मेहदी हसन ने तोड़कर बांग्लादेश को बड़ी सफलता दिलाई। इसके बाद कुसल परेरा ने 82 गेंद पर अपना शतक पूरा किया। यह उनका वनडे इंटरनेशनल करियर का पांचवां शतक रहा। परेरा को 111 के स्कोर पर सौम्या सरकार ने पवेलियन भेजा। सरकार की गेंद पर परेरा मुस्तफिजुर रहमान को अपना कैच थमा बैठे।
Bangladesh vs Sri Lanka 1st ODI Live Cricket Score Streaming Online
रहमान ने थिरिमाने को आउट कर श्रीलंका को बड़ा झटका दिया। अंत के ओवरों में थिरिमाने बांग्लादेश के लिए मुसीबत पैदा कर सकते थे। थिरिमाने 25 रन बनाकर आउट हो गए।
एंजलो मैथ्यूज श्रीलंका की पारी को संभालने का काम कर रहे हैं। मैथ्यूज 36 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 28 के स्कोर पर पहुंच गए हैं।
श्रीलंका को चौथा झटका कुसल मेंडिस के रूप में लगा। मेंडिस को 43 के स्कोर पर रूबेल हुसैन ने पवेलियन भेजने का काम किया।
सौम्या सरकार ने कुसल परेरा को आउट कर बांग्लादेश को बड़ी सफलता दिलाई है। सरकार ने परेरा को 119 के स्कोर पर मुस्तफिजुर रहमान के हाथों कैच आउट कराया।
कुसल परेरा ने 82 गेंद पर अपना शतक पूरा किया। उनका वनडे इंटरनेशनल में यह पांचवां शतक है। उन्होंने अपना शतक पूरा करने के लिए 17 चौके और एक छक्के की मदद ली।
कप्तान दिमुथ करुणारत्ने के आउट होने के बाद कुसल परेरा और कुसल मेंडिस टीम को संभालने की कोशिश कर रहे हैं। दोनों ही बल्लेबाजों के बीच 36 गेंदों में 34 रनों की साझेदारी हो चुकी है।
श्रीलंकाई कप्तान दिमुथ करुणारत्ने को मेहदी हसन ने मुस्तफिजुर के हाथों कैच आउट कराया। करुणारत्ने 36 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अपनी पारी के दौरान करुणारत्ने ने 4 चौके भी लगाए।
11 चौकों की मदद से कुसल परेरा ने वनडे करियर का 15वां अर्धशतक पूरा किया। परेरा की दमदार पारी के बदौलत श्रीलंका का स्कोर 14 ओवर में ही 100 के पार पहुंच गया।
कुसल परेरा बांग्लादेशी गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर रहे हैं। महज 21 गेंदों में 31 के स्कोर पर पहुंच चुके परेरा की कोशिश यहां एक बड़ी पारी खेलने की होगी।
पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद कुसल परेरा और करुणारत्ने ने टीम को संभालने का काम किया। दोनों ही बल्लेबाजों ने तेज गति से बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के स्कोर को 50 के करीब पहुंचाया।
शैफुल इस्लाम की गेंद पर अविष्का फर्नांडो गलत शॉट खेल बैठे। सौम्य सरकार के हाथों में एक आसान सा कैच अविष्का फर्नांडो ने अपना विकेट गंवाया। फर्नांडो महज 7 रन बना पाए।
शैफुल इस्लाम ने बांग्लादेश की ओर से पारी का पहला ओवर फेंकने का काम किया। शैफुल इस्लाम के ओवर की चौथी गेंद पर अविष्का फर्नांडो ने दो रन लेकर अपना और टीम का खाता खोला।
मलिंगा सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दुनिया में अभी 10वे नंबर पर हैं। इस मैच में अगर वे तीन विकेट चटका देते हैं तो वे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की अंतरराष्ट्रीय सूची में भारतीय दिग्गज अनिल कुंबले को पछाड़ नौवें नंबर पर आ जाएंगे। कुंबले ने अपने करियर में 337 विकेट लिए हैं वहीं मलिंगा ने अबतक 335 विकेट चटकाए हैं।