श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच कोलंबो में 2 फरवरी से शुरू हुए एकमात्र टेस्ट मैच में अफगानिस्तान की ओर से 4 खिलाड़ियों को डेब्यू कैप मिली थी। इसमें मोहम्मद सलीम, नावीद जादरान, जिया उर रहमान और नूर अली जादरान का नाम शामिल था। इन चार खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा सुर्खियों में नूर अली जादरान का डेब्यू रहा क्योंकि उन्हें 22 साल के इब्राहिम जादरान ने डेब्यू कैप दी थी जो कि नूर अली जादरान के भतीजे हैं। नूर अली जादरान ने 35 साल की उम्र में अफगानिस्तान की टेस्ट टीम में डेब्यू किया।

चाचा-भतीजे ने किया पारी का आगाज

क्रिकेट के मैदान यह नजारा अपने आप में दिलचस्प था कि 22 साल के भतीजे ने 35 साल के चाचा को टेस्ट डेब्यू कैप थमाई। इतना ही नहीं दोनों चाचा-भतीजे ने अफगानिस्तान की ओर से पारी का आगाज भी किया। पहली पारी में तो यह जोड़ी कुछ खास नहीं कर पाई थी, लेकिन दूसरी पारी में दोनों के बीच पहली शतकीय साझेदारी हुई। नूर अली जादरान और इब्राहिम जादरान ने पहले विकेट के लिए 106 रन जोड़े। नूर के विकेट के साथ यह साझेदारी टूटी। उन्होंने 47 रन बनाए।

14 साल से अफगानिस्तान के लिए खेल रहे हैं नूर

बता दें कि नूर अली जादरान ने अफगानिस्तान के लिए 14 साल तक क्रिकेट खेला है, लेकिन वह इस 14 साल के करियर में टेस्ट डेब्यू नहीं कर पाए थे। श्रीलंका के खिलाफ उन्हें टेस्ट डेब्यू का मौका मिल गया। खास बात यह रही कि उनके भतीजे इब्राहिम जादरान ने ही उन्हें डेब्यू कैप दी। नूर अली का एक और भतीजा अफगानिस्तान के लिए क्रिकेट खेलता है और उस खिलाड़ी का नाम है मुजीब उर रहमान।

कोलंबो टेस्ट में अब तक क्या हुआ?

श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच एकमात्र टेस्ट मैच का आगाज 2 फरवरी से हुआ था। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने आई अफगानिस्तान की टीम ने पहली पारी में 198 रन बनाए थे। श्रीलंका की ओर से विश्वा फर्नांडो ने सबसे अधिक 4 विकेट लिए थे। वहीं असिता फर्नांडो और प्रभात जयसूर्या को 3-3 विकेट मिले थे। श्रीलंका ने पहली पारी में 439 रन बनाए और 241 रन की बढ़त हासिल की। अफगानिस्तान दूसरी पारी में 200 रन बना चुकी है और सिर्फ 1 विकेट गंवाया है।