श्रीलंका ने अविष्का फर्नांडो और एंजेलो मैथ्यूज के शानदार अर्धशतकों की मदद से बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा वनडे 7 विकेट से जीत लिया। इसके साथ ही उसने 3 मैच की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली। श्रीलंका ने घरेलू मैदान पर 3 साल बाद 8 महीने बाद कोई द्विपक्षीय सीरीज जीती है। इससे पहले उसने नवंबर 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 3-0 से सीरीज जीती थी। इस दौरान वह विदेश में भी सिर्फ 2 सीरीज ही अपने नाम कर पाया। उसने जून 2016 में आयरलैंड को 2-0 से हराया था। जबकि इस साल मई में स्कॉटलैंड के खिलाफ 1-0 से जीत हासिल की थी।
कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया था। उसने मुशफिकुर रहीम के शानदार 98 रन की मदद से 50 ओवर में 8 विकेट की मदद से 238 रन बनाए। श्रीलंका की ओर से नुआन प्रदीप, इसरू उडाना और अकीला धनंजय ने 2-2 विकेट लिए। बांग्लादेश के 2 बल्लेबाज रन आउट हुए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका ने 44.4 ओवर में 3 विकेट पर 242 रन बनाकर मैच जीत लिया।
अविष्का फर्नांडो ने 9 चौके और 2 छक्के की मदद से 75 गेंद पर 82 रन बनाए। उनके अलावा कुसल परेरा ने 34 गेंद परर 30 रन की पारी खेली। कुसल मेंडिस ने 74 गेंद पर 41 रन बनाकर मध्यक्रम को संभाला। कुसल परेरा के आउट होने के बाद क्रीज संभालने आए एंजेलो मैथ्यूज ने 7 चौके की मदद से 57 गेंद पर 52 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से मुस्तफिजुर रहमान ने 50 रन देकर 2 विकेट लिए। मेहदी हसन भी एक विकेट लेने में सफल रहे। इस मैच में दोनों टीमों के गेंदबाजों का प्रदर्शन अनुशासनहीन रहा। श्रीलंका के गेंदबाजों ने 20 और बांग्लादेश के 22 अतिरिक्त रन दिए। श्रीलंका ने सीरीज का पहला वनडे 91 रन से जीता था।