Niroshan Dickwella Ban: श्रीलंका के 31 साल के विकेटकीपर-बल्लेबाज निरोशन डिकवेला डोप टेस्ट में फेल हो गए जिसके बाद उन्हें क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से बैन कर दिया गया। डेकवेला को हाल ही में खत्म हुए लंका प्रीमियर लीग (LPL 2024) 2024 के दौरान कथित एंटी-डोपिंग उल्लंघन का दोषी पाया गया और फिर उन पर ये एक्शन लिया गया। हालांकि उन पर बैन कब तक लगा रहेगा इसके बारे में आधिकारिक घोषणा जल्द ही की जाएगी।

डोप टेस्ट में फेल डिकवेला पर लगा बैन

निरोशन डिकवेला लंका प्रीमियर लीग में गॉल मार्वल्स के कप्तान थे और उनकी कप्तानी में उनकी टीम ने राउंड-रॉबिन चरण में अंकतालिका में टॉप पोजीशन हासिल की थी। इस सीजन में उनकी टीम ने 8 मैच खेले थे जिसमें से 5 मैच जीते थे झबकि सिर्फ 3 मैचों में इस टीम को हार मिली थी। क्वालिफायर 1 में उनकी टीम को जाफना किंग्स ने 9 विकेट से हरा दिया था। इस टूर्नामेंट में डिकवेला का प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं रहा था और उन्होंने 10 पारियों में 18.40 की साधारण औसत से सिर्फ 184 रन बनाए थे। वैसे उनका स्ट्राइक रेट इन मैचों में 153.33 का था जिसे शानदार कहा जा सकता है। इस सीजन के दौरान उनके बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतक निकला था।

एलपीएल 2024 में बल्ले से निराशाजनक प्रदर्शन के बाद डिकवेला को भारत के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई घरेलू सीरीज के लिए श्रीलंका की सफेद गेंद वाली टीम में जगह नहीं मिल पाई थी। हाल के वर्षों में श्रीलंका की टीम में विकेटकीपिंग के कई विकल्प हैं और इससे डिकवेला को नुकसान हो रहा है। वहीं अब बैन होना बाएं हाथ के इस खिलाड़ी के लिए एक बड़ा झटका है क्योंकि वो अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर को पटरी पर लाने की कोशिश कर रहे थे।

निरोशन डिकवेला ने श्रीलंका के लिए अब तक 54 टेस्ट, 55 वनडे और 28 टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने तीनों प्रारूपों में उन्होंने क्रमशः 2,757, 1,604 और 480 रन बनाए हैं। डिकवेला ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच मार्च 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हेगले ओवल में टेस्ट मैच में खेला था। वहीं टी20 और वनडे में उन्होंने आखिरी मैच क्रमशः 2021 और 2022 में खेला था।