दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक्स कैलिस (Jacques Kallis) को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायर हुए भले ही 5 साल से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन उनके फैंस की संख्या में कमी नहीं आई है। इसके पीछे कारण है उनके नाम दर्ज ढेरों रिकॉर्ड और उनका सौम्य व्यवहार। कैलिस सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहते हैं। वे पर्यावरण और जानवरों को लेकर भी वे काफी संवेदनशील रहते हैं। इसी क्रम में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर साझा की है। इसमें उनके आधे चेहरे पर दाढ़ी है, जबकि आधा चेहरा शेव किया हुआ दिख रहा है।
कैलिस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो तस्वीर साझा की है, उसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, अगले कुछ दिन दिलचस्प रहने वाले हैं। यह सब अच्छे काम #राइनासरस (rhinoceros या गैंडों) के सरंक्षण और #गोल्फ के विकास के लिए है। दरअसल, कैलिस ने गैंडों के संरक्षण और गोल्फ के विकास के लिए धन जुटाने के उद्देश्य से अपना आधा चेहरा शेव कर लिया है। कैलिस के इस कदम पर सोशल मीडिया पर उनकी काफी सराहना हो रही है। हर कोई उनकी तारीफों के पुल बांध रहा है। pratike_10 ने लिखा, ‘Goat doing goat things. इसका मतलब है कि Goat (Great of All Time यानी ग्रेट ऑफ ऑल टाइम) महान काम कर रहा है।’ amolkirde ने लिखा, ‘आपने जो इतने अच्छे कारण के लिए ऐसा किया है मैं आपके उस समर्पण की सराहना करता हूं किंग कैलिस। आप पिछले 2-3 दिनों से इस आधे दाढ़ी वाले चेहरे को ढो रहे हैं।’
बता दें कि जैक्स कैलिस ने 1995 में इंग्लैंड के खिलाफ डर्बन में टेस्ट मैच खेलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। उन्होंने अपने करियर में 166 टेस्ट मैच में 55.37 के औसत से 13289 रन बनाए हैं। इसमें उनके 45 शतक भी शामिल हैं। वे टेस्ट में 292 विकेट भी ले चुके हैं। उन्होंने 328 वनडे मैचों में 44.36 के औसत से 11579 रन बनाए हैं। वनडे में उनके नाम 273 विकेट हैं। वे टेस्ट और वनडे दोनों फॉर्मेट में 10 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले दक्षिण अफ्रीका के इकलौते क्रिकेटर हैं। कैलिस ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला 12 जुलाई 2014 को खेला था। श्रीलंका के खिलाफ हमबंतोता में हुए उस मैच में कैलिस हालांकि महज 4 रन ही बना पाए थे।