पिछले दो वर्षों से चोटों से जूझ रहे दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी तेज गेंदबाज डेल स्टेन इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप के बाद सीमित ओवर के क्रिकेट से संन्यास लेने का मन बना रहे हैं। हालांकि वह टेस्ट मैचों में ज्यादा से ज्यादा समय खेलने की इच्छा रखते हें। उन्होंने कहा कि वह 2019 विश्व कप के बाद भी टेस्ट क्रिकेट में खेलना जारी रखेंगे।
स्टेन ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘‘मैं इंग्लैंड में विश्व कप तक जाने की कोशिश करूंगा, लेकिन विश्व कप के बाद मुझे नहीं लगता कि मैं दक्षिण अफ्रीका के लिये सफेद गेंद से क्रिकेट खेलूंगा। जब तक अगला विश्व कप आता है, मैं 40 साल का हो जाऊंगा।’’ उन्हें उम्मीद है कि उनका अनुभव उन्हें विश्व कप टीम में जगह बनाने में मदद करेगा।
स्टेन ने कहा, ‘‘अगर आप दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी लाइन अप को देखें तो हमारे शीर्ष छह खिलाड़ी 1000 मैच खेल चुके हैं लेकिन निचले क्रम में आठ से लेकर 11 वें स्थान तक जो खिलाड़ी खेल रहे हैं, लेकिन उन्होंने 150 भी मैच नहीं खेले हैं। आपको इसमें अनुभवी को लाना होगा। मुझे लगता है कि यह चीज विश्व कप के लिये टीम चयन में मेरे लिये ट्रंप कार्ड साबित होगी। मैं भले ही हर समय नहीं खेलूं। लेकिन मुझे लगता है कि मेरा अनुभव वहां पहुंचने में मेरी मदद करेगा।’’ टेस्ट मैचों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक टेस्ट क्रिकेट की बात है तो मैं जितना हो सके, ज्यादा लंबे समय तक इसमें खेलना चाहूंगा। मैं अंत में चोटों से बाहर निकल चुका हूं।’’
27 जून 1983 को जन्मे डेल स्टेन 88 टेस्ट की 116 पारियों में 421 शिकार कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 26 बार 5 या उससे अधिक शिकार किए हैं। बात अगर 116 वनडे मैच की करें, तो उन्होंने 180 बार खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा है। इस फॉर्मेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 39/6 रहा। वहीं 42 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैचों में स्टेन 58 विकेट झटक चुके हैं।