साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम के कप्तान एबी डी विलियर्स अपनी ऑटोबॉयोग्राफी ‘एबी दी आॅटोबॉयोग्राफी’ को लेकर भारत में लॉन्चिंग से पहले मिल रही प्रतिक्रिया से काफी खुश हैं।
दक्षिण अफ्रीका में गुरुवार को अपनी आत्मकथा के लांचिंग के मौके पर डी विलियर्स से पत्रकारों द्वारा भारत में उनकी किताब को लॉन्चिंग से पहले ही मिल रही शानदार प्रतिक्रिया के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा ,’मैने कभी उम्मीद नहीं की थी कि भारत में मुझे इतना प्यार मिलेगा। मैं जब भी वहां खेलता हूं मुझे हर बार फैंस का प्यार मिलता है। पिछले साल वानखेड़े स्टेडियम में भारत के खिलाफ वनडे फाइनल में खेलने के लिए उतरते समय मुझे दर्शकों की तरफ से जो प्रतिक्रिया मिली वह मेरे जीवन का सबसे अच्छा अनुभव रहा। स्टेडियम में मौजूद दर्शक एबी-एबी चिल्ला रहा थे, शोर इतना ज्यादे था कि मैं अपनी ही आवाज नहीं सुन पा रहा था।’
डी विलियर्स ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा, ‘दर्शकों का यह प्यार पूरी सीरीज़ के दौरान मिलता रहा। मैं इस बात से अचंभित था कि मैं अपने देश से इतनी दूर भारत में हूं और यहां लोग मुझे इस तरह प्यार दे रहे हैं जैसे मैं उनका अपना हूं, जबकि मैं उनके अपने देश के खिलाफ खेल रहा था।’
Read Also: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सिरीज़ में नहीं खेलेंगे स्टार्क, हेजलवुड
डी विलियर्स की आत्मकथा प्रकाशित करने वाली पब्लिकेशन कंपनी ‘पैन मैकमिलन’ के प्रबंध निदेशक टेरी मौरिस ने कहा, ‘हमें इस बात का पूरा विश्वास था कि एबी की आत्मकथा साउथ अफ्रीका में हिट रहने वाली है और हमारी उम्मीद के मुताबिक किताब को काफी सकारात्मक और उत्साहपूर्ण प्रतिक्रिया मिली। लेकिन, हमने किताब को उप महाद्वीप से मिल रही प्रतिक्रिया के बारे में कभी सोचा भी नहीं था।’
Busy signing books. Exciting few days ahead! @PanMacmillanSA #ABbook pic.twitter.com/04hfK517Sp
— AB de Villiers (@ABdeVilliers17) September 1, 2016
इससे पहले भी एबी डी विलियर्स ने करीब एक साल पहले अपनी आत्मकथा के कवर शूट का फोटो ट्वीट किया था और भारत में ‘पैन मैकमिलन’ का ट्विटर हैंडल ट्रेंड करने लगा था। डी विलियर्स की आत्मकथा ‘एबी दी आॅटोबॉयोग्राफी’ इस महीने के आखिरी में इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया में भी लॉन्च होगी।
एबी डी विलियर्स की आत्मकथा के लिए ‘फोरवर्ड’ लिखने वाले पूर्व दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी और आइपीएल टीम मुंबई इंडियंस के कंसल्टेंट जॉन्टी रोड्स वानखेड़े स्टेडीयम में एबी को मिली प्रतिक्रिया के बारे में लिखते हैं, ‘मैंने भारतीय दर्शकों को पहले भी चिल्लाते हुए सुना था लेकिन, ऐसे नहीं जैसे वे डी विलियर्स के लिए चिल्ला रहे थे। वह हैरान करने वाला दृश्य था।’
Read Also: इंग्लैंड ने चौथे वनडे में पाकिस्तान को हराया, सिरीज़ में 4-0 की बढ़त
अपनी आत्मकथा के एक अध्याय ‘इन्स्पायर्ड बाइ इंडिया’ में एबी डी विलियर्स भारत के बारे में लिखते हैं, ‘इस महान देश ने मुझे कई ऐसे मौके दिए हैं, जिनका मेरी जिंदगी में बहुत महत्वपूर्ण स्थान है।’ आईपीएल के बारे में एबी डी विलियर्स ने अपनी किताब में लिखा है, ‘इस टूर्नामेंट ने क्रिकेट गेम को हमेशा के लिए बदल दिया। ऐसे खिलाड़ी जो अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के दौरान एक दूसरे के चिर प्रतिद्वंदी होते थे उनको आईपीएल ने दोस्त और टीममेट्स बनने का मौका दिया।’
उन्होंने अपनी किताब के आखिरी में आईपीएल के बारे में लिखा है, ‘आईपीएल आगे भी फलता फूलता रहेगा। मैं आईपीएल के कुछ और संस्करणों में खेलुंगा क्योंकि, दर्शकों की संख्या, क्रिकेट को लेकर उनका उत्साह और माहौल के लिहाज से भारत क्रिकेट खेलने के लिए दुनिया का सबसे उपयुक्त स्थान है।’

