दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच 3 मैच की सीरीज का आखिरी टी20 मुकाबला आज यानी 1 दिसंबर 2020 को केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेला जाना है। भारतीय समयानुसार यह मैच रात 9:30 बजे शुरू होगा। इंग्लैंड शुरुआती दोनों मैच जीतकर सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुकी है। ऐसे में उसकी नजर इस मुकाबले को भी जीतकर सीरीज क्लीन स्वीप करने पर होगी। वहीं, क्विंटन डीकॉक की अगुआई में दक्षिण अफ्रीका आखिरी टी20 में विजय हासिल कर जीत की राह पर लौटने की सोच रहा होगा।

दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन में डेविड मिलर नहीं हैं। ऐसे में वह मध्यक्रम के बल्लेबाजों को ज्यादा मौके दे सकता है। लुंगी एनगिडी अब तक किफायती साबित नहीं हुए हैं, लेकिन कगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्टजे के साथ उनका गेंदबाजी करना दक्षिण अफ्रीका के लिए महत्वपूर्ण है। वहीं, जेसन रॉय पर भी दबाव होगा। हालांकि, उम्मीद है कि प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह बनी रहेगी। इंग्लैंड टॉम करन की जगह मोइन अली को मौका दे सकता है। इस मैच में दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती हैं।

यह है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन (संभावित):

दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (कप्तान और विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा, रीजा हेंड्रिक, फाफ डुप्लेसी, रासी वैन डेर डुसेन, हेनरिक क्लासेन, जॉर्ज लिंडे, लुंगी एनगिडी, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज शम्सी।

इंग्लैंड: जेसन रॉय, जोस बटलर (विकेटकीपर), डेविड मालन, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, सैम करन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, क्रिस जॉर्डन/मार्क वुड।