sa vs eng, South Africa vs England Playing 11, Dream 11 Team Prediction Today Match LIVE Cricket Score Updates: इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच 4 मैच की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच शुक्रवार को केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम पर खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार यह मुकाबला दोपहर 2 बजे से शुरू होना है, यानी डेढ़ बजे टॉस होगा। मेजबान टीम के कप्तान यानी दक्षिण अफ्रीका के फॉफ डुप्लेसिस ने दूसरे टेस्ट मैच के लिए आखिरी एकादश का ऐलान कर दिया है। वहीं, इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने अभी पत्ते नहीं खोले हैं। वे टॉस के समय अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा करेंगे।

डुप्लेसिस ने पहले टेस्ट की तुलना में इस दूसरे मैच में सिर्फ एक बदलाव किया है। उन्होंने एडेन मार्कराम की जगह 30 साल के सलामी बल्लेबाज पीटर मलान को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया है। पीटर मलान का इस मैच से अपने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट करियर की शुरुआत करेंगे। वहीं, इंग्लैंड के कप्तान जो रूट भी दो बदलाव कर सकते हैं। जोफ्रा आर्चर की यदि एल्बो इंजरी ठीक नहीं हुई होगी तो स्टुअर्ट ब्रॉड आखिरी एकादश का हिस्सा बन सकते हैं। वहीं रोरी बर्न्स और जैक क्राउले में किसी एक को ही मौका मिलने की संभावना दिख रही है।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन (संभावित) :

दक्षिण अफ्रीका : फॉफ डु प्लेसिस (कप्तान), डीन एल्गर, पीटर मलान, जुबैर हमजा, रॉसी वैन डेर डुसेन, क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), ड्वेन प्रिटोरियस, वर्नोन फिलैंडर, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टेजे।

इंग्लैंड : जो रूट (कप्तान), रोरी बर्न्स/जैक क्राउले, डोम सिबले, जो डेनली, बेन स्टोक्स, ओली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), सैम कर्रन, डोम बेस, जोफ्रा आर्चर/स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन।