वनडे सीरीज के रोमांच के बाद अब साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है। तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच आज यानी कि 12 फरवरी को खेला जाएगा। यह मुकाबला ईस्ट लंदन के बफैलो पार्क में खेला जाएगा। दोनों टीमों की कोशिश होगी कि जीत के साथ वह इस सीरीज का आगाज करें।
यह टी20 सीरीज दोनों टीमों के लिए विश्वकप की तैयारियों के लिहाज से भी काफी अहम होने वाला है। साउथ अफ्रीका के लिए अच्छी बात है कि क्विंटन डिकॉक की कप्तानी में इस टीम ने शानदार वापसी की है और वह खुद भी कमाल लय में हैं। यह पहला मुकाबला काफी हाइस्कोरिंग होने की उम्मीद है। दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती हैं…
साउथ अफ्रीका संभावित प्लेइंग इलेवनः रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डी कॉक, टेम्बा बावुमा, रासी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर, ब्योर्न फोर्टुइन, एंडिले फेहलवेवो, तबरेज शम्सी, डेल स्टेन, लुंगी एनगिडी, बेयूरन हेंड्रिक्स।
इंग्लैंड संभावित प्लेइंग इलेवनः जेसन रॉय, जोस बटलर, जॉनी बेयरस्टो, दाविद मालन, इयोन मोर्गन, बेन स्टोक्स, टॉम कुरेन, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद, मार्क वुड।