साउथ अफ्रीका- इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज आज यानी की 4 फरवरी से हो गया। सीरीज का पहला मुकाबला केपटाउन में खेला जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। दक्षिण अफ्रीका खासकर क्विंटन डिकॉक के लिए यह सीरीज काफी अहम है। दक्षिण अफ्रीका ने डीकॉक को वनडे टीम की भी कमान सौंपी है।

ऐसे में देखना होगा कि डीकॉक किस तरह से कप्तानी और बल्लेबाजी के बीच सामंजस्य बैठाते हैं। वहीं, इंग्लैंड की टीम भी लंबे समय के बाद वनडे मुकाबले खेलने जा रही है। दोनों टीमों की कोशिश होगी कि वह इस पहले मैच में जीत के साथ इस सीरीज का आगाज करे। दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरी हैं। ॉ

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन :

दक्षिण अफ्रीका : क्विंटन डीकॉक (कप्तान/विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक, टेम्बा बावुमा, रासी वैन डेर डुसेन, जेजे स्मट्स, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, बेउरन हेंड्रिक, लुंगी एंगिडी, लुथो सिपामला, तबरेज शम्सी।

इंग्लैंड : इयोन मॉर्गन (कप्तान), जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), जो रूट, जो डेनली, टॉम बैंटन, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, टॉम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, मैथ्यू पार्किंसन।

Live Blog

15:17 (IST)04 Feb 2020
रोमांचक होगा मुकाबला

साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच इस शुरुआती वनडे मैच में जोरदार टक्कर देखने को मिल सकती है। साथ ही एक रोमांचक और कांटे की टक्कर भी दोनों टीमों के बीच होने का अनुमान है। 

14:33 (IST)04 Feb 2020
मिलर को दिखाना होगा दम

इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका के अनुभवी और हिटर बल्लेबाज डेविड मिलर को अपना दम दिखाना होगा। मिलर का फॉर्म में होना साउथ अफ्रीका के लिए बहुत जरूरी है। 

14:33 (IST)04 Feb 2020
मिलर को दिखाना होगा दम

इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका के अनुभवी और हिटर बल्लेबाज डेविड मिलर को अपना दम दिखाना होगा। मिलर का फॉर्म में होना साउथ अफ्रीका के लिए बहुत जरूरी है। 

13:27 (IST)04 Feb 2020
हाइस्कोरिंग होगा मुकाबला

साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच होने वाले यह मैच हाइस्कोरिंग होने की उम्मीद है। दोनों ही टीमों में पावर हिटर मौजूद हैं। हालांकि बैटिंग लाइनअप की देखें तो इंग्लैंड का पलड़ा मजबूत नजर आ रहा है। 

12:55 (IST)04 Feb 2020
एनगिडी पर रहेगी नजर

रबाडा की अनुपस्थिति में लुंगी एनगिडी के ऊपर काफी दबाव होगा। देखना होगा कि आखिर इंग्लैंड के बल्लेबाज इस खिलाड़ी के लिए किस तरह की रणनीति बनाते हैं। 

12:33 (IST)04 Feb 2020
मोइन अली बिखेर सकते हैं जलवा

इंग्लैंड का ओर से ऑलराउंडर मोइन अली अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी का जलवा दिखा सकते हैं। अली आतिशी बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। 

12:12 (IST)04 Feb 2020
डुप्लेसी से छिनी कप्तानी!

साउथ अफ्रीका ने कुछ दिन पहले ही अपनी टीम में एक बड़ा बदलाव किया और डुप्लेसी से कप्तानी छीनकर डिकॉक को कप्तान बनाया गया है। अब देखना होगा कि आखिर डिकॉक इस जिम्मेदारी को कैसे संभालते हैं। 

11:48 (IST)04 Feb 2020
रबाडा की कमी खलेगी

इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका को अपने स्टार गेंदबाज कगिसो रबाडा की कमी खलेगी। अपनी यार्कर के लिए मशहूर रबाडा इस मुकाबले में खेलते नजर नहीं आएंगे। 

11:28 (IST)04 Feb 2020
डिकॉक की होगी परीक्षा

इस सीरीज से पहले साउथ अफ्रीका की कमान विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक को सौंपी गई है। ऐसे में यह मुकाबला उनके लिए काफी अहम होने वाला है। देखना होगा कि आखिर डिकॉक कैसे टीम को लेकर चलते हैं।