South Africa vs Australia, SA vs AUS 2nd ODI Playing 11 Today Match, Squad, Players List: दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे इंटरनेशनल मैच आज यानी 4 मार्च 2020 को ब्लोमफोंटेन के मैनगाउंग ओवल (Mangaung Oval, Bloemfontein) खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी है।
ब्लोमफोंटेन में मैच के दौरान दिन के समय धूप खिली रहेगी। स्थानीय समयानुसार दोपहर एक बजे मैच शुरू होगा। मैच शुरू होने के बाद थोड़ी देर में ही तापमान 28°C तक बढ़ जाएगा। इस मैदान पर आखिरी वनडे 2018 में दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच खेला गया था। वह एक लो स्कोरिंग मैच था। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 198 रन बनाए थे और जिम्बाब्वे की पूरी पारी 78 रन पर समेट दी थी। इस मैच में दोनों टीमों इन खिलाड़ियों के साथ उतरी हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
दक्षिण अफ्रीका : क्विंटन डिकॉक (कप्तान/विकेटकीपर), जानेमैन मलान, जेजे स्मट्स, काइल वेरिन, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवेओ, केशव महाराज, एनरिक नोर्ट्जे, लुंगी एंगिडी, तबरिज शम्सी।
ऑस्ट्रेलिया : एरोन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल मार्श, एश्टन अगर, डीआर्सी शॉर्ट, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस, एडम जम्पा।

